IPL 2022 के लिए हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना (Suresh Raina) अनसोल्ड रह गए. इसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लोगों को हैरानी इस बात की भी है कि ऑक्शन के 2 राउंड में उनका नाम आया और दोनों ही राउंड में सुरेश रैना (Suresh Raina) पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दांव तक नहीं खेला. बाकी टीमों ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया था. यही कारण है कि इस पर हर कोई आश्चर्य जता रहा है, लेकिन, इस मसले पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डुल (Simon Doull) ने चौंकाने वाला बयान दे दिया है. उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है इसे बारे में भी आपको बता देते हैं.
पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर ने रैना को लेकर दे दिया चौंकाने वाला बयान
दरअसल इस बारे में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर का कहना है कि इस ऑलराउंडर ने एमएस धोनी का भरोसा खो दिया है और इसी वजह से नीलामी के दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने नहीं खरीदा. इस बार मेगा नीलामी में वो 2 करोड़ का बेस प्राइज लेकर उतरे थे. लेकिन, इस नीलामी में हिस्सा रही 10 टीमों में से किसी एक ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
यहां तक कि उनकी खुद की पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनके लिए बोली नहीं लगाई. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ दो ही टीमों के अभी तक खेला है. उन्होंने 11 सीजन तक सीएसके के लिए और दो साल तक वो गुजरात लायंस टीम का हिस्सा थे. कोरोना की वजह से एक सीजन से उन्होंने अपना नाम भी वापस ले लिया था. वहीं 15वें सीजन के लिए हुई मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रह गए.
सुरेश रैना ने खो दिया है धोनी का यकीन- साइमन डुल
इस बारे में क्रिकबज से बातचीत करते हुए जब ये मसला उठा कि आखिर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर दांव क्यों नहीं खेला तो साइमन डुल ने कहा,
"सुरेश रैना (Suresh Raina) ने यूएई में ही भरोसा खो दिया था. हमें इसमें ज्यादा गहराई में जाने की जरूरत नहीं है लेकिन, आपको पता है कि कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. उन्होंने एमएस धोनी का भरोसा खो दिया. एक बार जब आप ऐसा कर देते हैं तो फिर टीम में वापसी काफी मुश्किल हो जाती है. वो फिट नहीं हैं और शॉर्ट बॉल के खिलाफ उन्हें दिक्कत होती है."
आपकी जानकारी के लिए इस भारतीय ऑलराउंडर ने आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक कुल 205 मैच खेले हैं और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 136.76 के शानदार स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है.