साइमन डूल ने कहा अभ्यास की कमी से भारतीय तेज गेंदबाजों को हो रहा नुकसान

author-image
पाकस
New Update
Simon Doull

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच चल रहे टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में कीवी बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजों की धार नजर नहीं आ रही है। देखने में ऐसा लग रहा है कि फाइनल मैच से पहले भारतीय गेंदबाजों को अभ्यास की कमी खल रही है। यही नहीं वो इंग्लैंड के हालातों से भी सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं।

भारतीय टीम के गेंदबाजों के विपरीत न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए यह सब बहुत ही आसान है। क्योंकि वो इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिससे उन्हें इंग्लैंड के हालातों से सामंजस्य बैठाने के साथ ही गेंदों में भी धार ला चुके हैं। दरअसल ऐसा मानना है पूर्व कीवी तेज गेंदबाज साइमन डूल (Simon Doull) का।

India ने आखिरी बार फरवरी में खेला था टेस्ट मैच

Virat Kohli india

विराट कोहली की कप्तानी में Indian Team ने फरवरी-मार्च के महीने में टेस्ट मैच खेले थे। ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ थे, इंग्लैंड में नहीं। वहीं भारत को इंग्लैंड में आते ही सीधे टेस्ट मैच खेलना पड़ा। ऐसे में हर्षा भोगले के साथ क्रिकबज शो में बात करते हुए पूर्व कीवी खिलाड़ी साइमन डूल का कहना है कि,

" कभी-कभी ऐसा लगता है कि हम बहुत अच्छे हैं, लेकिन क्या India के पास पर्याप्त तैयारी थी। पिछले 10-12 दिन में भले ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा गेंदें फेंकीं होंगी, लेकिन यह पूरी तरह से काफी नहीं होता है। मैच का अभ्यास करते रहना जरूरी होता है। इसके अलावा आप अलग मैच खेलते हैं तो वो इतना काफी नहीं होता है। "

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने की बेहतरीन गेंदबाजी

WTC

साइमन डूल का कहना है कि, " Indian Team को 217 रन रन पर आलआउट करने का कीवी गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया है। काइल जैमिसन (5/31), नील वैगनर (2/40) और ट्रेंट बोल्ट (2/47) ने बारिश से प्रभावित मैच में भारत को छोटे स्कोर पर समेटने के लिए अच्छी गेंदबजी की है।

इसके उलट न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बारिश से प्रभावित मैच में 101 रनों पर 2 विकेट ही खोये हैं। साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने उम्मीद के मुताबिक गेंदें नहीं फेंकी हैं। तीनों ही गेंदबाज अपनी स्विंग से विपक्षियों को परेशान करने में अभी तक नाकाम रहे हैं।

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हर्षा भोगले