“वो सिर्फ अपने लिए खेलता है..”, एमएस धोनी पर बुरी तरह भड़का ये दिग्गज, सरेआम माही को लगाई जमकर फटकार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Simon Doull called MS Dhoni selfish and strongly criticized him

MS Dhoni: सीएसके आईपीएल 2024 में अपने नए कप्तान के साथ सफर कर रही है. टीम ने शुरुआती दो मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की. लेकिन, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है टीम को सिर्फ निराशा हाथ लग रही है. तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गंवाने के बाद एसआरएच के खिलाफ भी चेन्नई ने हार का सामना किया.

हालांकि दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया था. लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे. उनकी इसी बल्लेबाजी पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. धोनी पर जिस तरह से इस दिग्गज कटाक्ष किया है वो माही के चाहने वालों को भी शायद पसंद नहीं आएगा.

MS Dhoni को लेकर ये क्या बोल गए दिग्गज

  • दिल्ली के खिलाफ धोनी की तूफानी पारी भी सीएसके को जीत नहीं दिला सकी. इसके बाद क्रिकबज़ से बात चीत के दौरान न्यज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साइमंड डूल (Simon Doull) ने एमएस धोनी के बारे में कहा,
  • “धोनी ने अपनी इनिंग के दौरान कई डॉट गेंदे खेली. इसके अलावा उन्होंने सिंगल लेने से भी मना कर दिया था. यह देखकर मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ.
  • मैं जानता हूं कि एमएस धोनी महान हैं, लेकिन ये सही नहीं था. सिंगल नहीं लेना गलत है. क्योंकि आप मैच जीतने की कोशिश कर रहे थे. मुझे पता है कि वो काफी समय के बाद बल्लेबाजी कर रहे थे.
  • ऐसे में फॉर्म में वापस आने के लिए उन्हें थोड़ा समय लगना था. मगर जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं. मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ, लेकिन बाहर से जो दिखा वो बहुत खराब था.”

ऐसा था मैच का हाल

  • इस मैच में दिल्ली कैपिट्ल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 192 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 171 रन ही बना सकी. इस दौरान एमएस धोनी ने भी सीएसके की ओर से अपनी टीम को जीताने का प्रयास किया. लेकिन वे जीत नहीं दिला सके.
  • सीएसके को जीत के लिए जब 23 गेंद में 72 रनों की दरकारी थी तब धोनी ने सिंगल लेने से भी मना कर दिया था और ये बात कई दिग्गजों को रास नहीं आई.

MS Dhoni ने खेली थी तूफानी पारी

  • शुरुआती दो मैच में धोनी की बल्लेबाज़ी नहीं सकी थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया.
  • वे अपनी टीम को मैच तो नहीं दिला सके, लेकिन फैंस का मन ज़रूर मोह लिया. इस मुकाबले में धोनी ने केवल 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए थे. उन्होंने आखिरी ओवर में एनरिक ऩॉर्खीया के ओवर में 20 रन भी जड़े थे.

ये भी पढ़ें: 26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जीत की पटरी से उतारा

MS Dhoni csk Simon Doull DC vs CSK IPL 2024