'आप अब टीम में नहीं हो...' CSK के गेंदबाज के साथ सेलेक्शन में हुआ धोखा! खुद Simarjeet Singh ने सुनाई आपबीती

Published - 12 May 2022, 05:22 AM

Simarjeet Singh

Simarjeet Singh: आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां पर हर साल एक ऐसा युवा खिलाड़ी आता है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। ऐसे ही खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी आईपीएल 2022 में भी देखने को मिला है। हम बात कर रहे हैं सीएसके के युवा पेसर सिमरजीत सिंह की। उनका आईपीएल तक का सफर आसान नहीं है। हाल ही में सिंह (Simarjeet Singh) ने बताया है कि कैसे एक अजीब नियम की वजह से उन्हे अंदर-19 एशिया कप टूर्नामेंट के लिए चयन के बावजूद एक दिन पहले टीम से निकाल दिया।

अजीबोगरीब नियम के वजह से Simarjeet Singh को छोड़ना पड़ा U-19 एशिया कप

Simarjeet Singh

बुधवार यानि 11 मई को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में टीम के गेंदबाज सिमरजित सिंह ने अपने अंदर-19 करियर की एक घटना का जिक्र किया है। सिंह ने बताया है कि कैसे एक अजीब नियम की वजह से उन्हे अंदर-19 एशिया कप टूर्नामेंट के लिए चयन के बावजूद एक दिन पहले टीम से निकाल दिया। सिंह ने बताया,

“मुझे एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-19 में सिलेक्ट किया गया था। हमें एशिया कम के लिए जाना था. लेकिन एक दिन पहले ही मुझे कॉल आया कि आप एशिया कप नहीं जा सकते क्योंकि नियम था कि पिछले अंदर-19 एशिया कप में खेलने वालों को दोबारा नहीं खिलाया जा सकता। मैं पिछली बार टीम में था। सिलेक्टर्स ने ये गलत किया था।”

“मुझे सुबह 7-8 बजे फ्लाइट पकड़नी थी. लेकिन, उससे पहले रात 11 बजे कॉल आता है कि आप अब टीम में नहीं हो। मैं उससे थोड़ा निराश हुआ. लेकिन, मम्मी-पापा ने मुझे समझाया और शांत कराया। उन्होंने कहा कि अच्छा बात है कि पहले साल ही आप इंडिया अंडर-19 में चुने गए थे।”

CSK ने Simarjeet Singh को दिया बड़ा मौका

Simarjeet Sing

साल 2018 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए सिमरजीत सिंह ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और अब तक वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही 23 टी-20 क्रिकेट में सिंह के नाम 26 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिंह को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये देकर खरीदा था। आईपीएल 2022 सिंह का डेब्यू सीजन है और उन्हे अपने डेब्यू सीजन में ही खेलने का मौका मिल गया। 3 मैचों में सिंह 2 विकेट चटकाई है।

Tagged:

IPL 2022 chennai super kings
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर