भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में कई युवा सितारे अपने आप को साबित करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में एक नाम ऐसा भी सामने आया है जिसने घरेलू क्रिकेट में महज 16 साल की उम्र में अपनी घातक गेंदबाजी से सिक्किम (Sikkim vs Manipur) टीम के बल्लेबाजो पर कहर बरपाया है।
बता दें कि यह खिलाड़ी क्रिकेट से कोसो दूर माने जाने वाले शहर मणिपुर का रहने वाला है। अक्सर बड़े खिलाड़ी मुंबई, दिल्ली या बंगाल से निकलते है। लेकिन, इस तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में ही 9 विकेट झटक लिए।
डेब्यू मैच में लिए 9 विकेट
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के दूसरे दिन सिक्कम और मणिपुर (Sikkim vs Manipur) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फिरोजम जोतिन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को एक मजबूत स्थित में पहुंचाया। उनकी गेंदबाजी के आगे सिक्किम के बल्लेबाज बेबस नजर आए।
बता दें कि फिरोजम जोतिन का फर्स्ट क्लास में यह उनका डेब्यू मुकाबला था। जिसमें उन्होंने 9 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 22 ओवर डाले। 3.1 की शानदार इकॉनोमी रेट से उन्होंने 9 विकेट चटके, वहीं उन्होंने 5 ओवर मेंडन भी फेंके। इतनी कम उम्र में उनके प्रदर्शन देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगर वह इसी प्रकार अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देते रहे तो वह जल्द ही बारत के लिए अपना डेब्यू भी कर सकते है।
220 रन पर सिमटी मणिपुर की टीम
बात की जाए मैच की तो मणिपुर के कप्तान लैंग्लोन्याम्बा कीशांगबम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि उनकी टीम के लिए कराब साबित हुआ। पहली पारी में मणिपुर की टीम महज 186 रनो पर ही सिमट गई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई सिक्किम की टीम महज 220 रनो पर ढेर हो गई।
हालांकि, इस दौरान सिक्किम की टींम 34 रनों की बढ़त के साथ मणिपुर से आगे निकल गई है। इसी बीच दूसरी पारी में मणिपुर की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 59 रन पर खेल रहे हैं। इस मुकाबले में मणिपुर के तेज गेंदबाज फिरोजम जोतिन ने अपनी धारधार गेंदबाजी से सिक्किम टीम को जल्दी समेट दिया।