"भारत को शारजाह में खेलने से डर लगता है.." पाकिस्तानी दिग्गज ने लाइव शो पर उड़ाया टीम इंडिया का मजाक, चुपचाप सुनते रहे कपिल देव

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Pakistan former cricketer sikander bakht controversial statement before india vs pakistan match

Sikander Bakht: एशिया कप 2022 में आज यानि 4 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होंगी. पिछले रविवार को भारतीय टीम को 5 विकेट जीत मिली थी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोबारा रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है लेकिन मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने भारत पर कपिल देव और अजरुद्दीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में एक बड़ा इल्जाम लगाया है.

भारत पर लगाया ये बड़ा आरोप

Sikander Bakht Sikander Bakht

भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए बॉर्डर के दोनों तरफ आपको काफी उत्साह देखने को मिल जाता है. सभी दिग्गज इस समय अपने बयानों और इंटरव्यूज के लिए आगे आते हैं. लेकिन एक टीवी डिबेट पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने रोहित शर्मा और टीम पर एक बड़ा इल्जाम लगाया है और कहा है की भारतीय टीम शारजाह में खेलने से डरती है. बता दें कि भारत अभी तक एशिया कप 2022 में दोनों ही मैच दुबई में खेली है और आगामी पाकिस्तान मैच भी दुबई में ही खेला जायेगा.

शारजाह में खेलने से डरते है - Sikander Bakht

publive-image

पाकिस्तान के लिए टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर (Sikander Bakht) ने पाकिस्तानी टीवी प्रोग्राम पर बात करते हुए कहा की भारत की टीम शारजाह में खेलने से डरती है और उन्होंने जगह को भारत के मैच के हिसाब से ही रखे जाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा,

 “मैं (Sikander Bakht) सिर्फ ये जानना चाहता था कि भारत शारजाह या अबू धाबी में क्यों नहीं खेलना चाहता? वो सिर्फ दुबई में खेलते हैं. क्या आप शारजाह में खेलने से डरते हैं? शेड्यूल में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच था. तुम लोगों ने इसे दुबई में बदल दिया."

"क्या आप शारजाह जाने से डरते हैं? ये सवाल हमारे लोगों ने हमसे पूछा है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपसे भी यही पूछूंगा."

कपिल रहे खामोश तो अतुल वासन ने दिया ये जवाब

publive-image

बख्त के इस सवाल पर पूर्व खिलाड़ी कपिल देव और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने कोई भी जवाब नहीं दिया है. लेकिन पैनल में शामिल अतुल वासन ने उनकी बात का सीधे तौर पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा,

"शारजाह का मैदान हमारे लिए बहुत खराब रहा है. अब, हम आईसीसी के पक्ष में हैं, इसलिए हम वहां नहीं खेल रहे हैं."

IND vs PAK मुकाबले में ऐसी होगी संभावित प्लेइंग 11

IND vs PAK Asia Cup 2022

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर. आश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली.

asia cup kapil dev IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022 Sikander Bakht