सिकंदर रजा ने विराट कोहली को क्रांतिकारी बल्लेबाज दिया करार, बोले- 20,000 रन बनाने वाले को क्या सलाह दूं

Published - 14 Aug 2022, 11:32 AM

Sikandar Raza

भारत और जिम्बाव्बे (IND vs ZIM) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होने जा रहा है. जिसमें केएल राहुल और रेगिस चकाब्वा के बीच कड़ी टक्कर देखने मिल सकती है. वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले जिम्बाव्बे के खिलाड़ी ने सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि कोहली को जिम्बाव्बे दौरे के लिए आराम दिया गया है. जबकि सिकंदर अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बैक टू बैक 2 शतक लगाए हैं.

Sikandar Raza ने किया कोहली का समर्थन

Sikandar Raza 1
Sikandar Raza

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है, लेकिन जिम्बाव्बे के खिलाड़ी ने सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने खराब फॉर्म के बावजूद भी कोहली का समर्थन किया है. जब सिकंदर से पूछा गया कि वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली को क्या सलाह देंगे, उन्होंने अनिस साजन के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

'मुझे विश्वास नहीं है कि मैं 20,000 से अधिक चलाने वाले व्यक्ति को सलाह क्या सलाह दूंगा. मैं उन्हें कुछ नहीं बता सकता. लेकिन जिस तरह से विराट ने युवा पीढ़ी के लिए खेल के उस हिस्से (फिटनेस) को आगे बढ़ाया. वह काबिले तारीफ है और लोगों को उन्हें इसके लिए पर्याप्त श्रेय देना चाहिए.'

'विराट भाई ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी हैं'

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 8-10 सालों में सभी प्रारूपों में सबसे विश्वसनीय खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हालांकि, उनके हालिया फॉर्म में आई गिरावट एक चिंता का विषय हैं. मगर विराट फॉर्म में लौटने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा ने आलोचनाओं के बावजूद कोहली का बचाव करते हुए नजर आए. उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा,

'वह (कोहली) मेरी राय में सबसे अच्छा ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी है, और इसका उसके आंकड़ों, उनकी उपलब्धियों और संघर्ष या उसकी योजनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. मैं यहां सामान्य रूप से बात कर रहा हूं'.

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs ZIM IND vs ZIM 2022 Sikandar Raza
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर