Sikandar Raza: विश्व कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड (ZIM vs NED) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। क्वालीफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे की ये दूसरी जीत है। जिम्बावे की इस जीत के हीरो रहे सिकंदर रजा है। नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने पहले गेंदबाजी से कहर बरपाया और चार मत्वपूर्ण विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। रजा ने महज 54 गेंदों में शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही वह जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
Sikandar Raza के शतक की बदौलत जीता जिम्बाब्वे
पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 316 रन बनाय। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें नंबर पर आए सिकंदर रजा (Sikandar Raza)य। इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम ने 55 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल की। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने सिर्फ दो दिनों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ा।
दो दिन पहले विलियम्स ने ठोका था सबसे तेज शतक
दरअसल, दो दिन पहले जिम्बाब्वे के दिग्गज बल्लेबाज शॉन विलियम्स ने नेपाल के खिलाफ 70 गेंद में शतक जड़ा था। यह रिकॉर्ड पहले ब्रैंडन टेलर के पास था, जिन्होंने 2015 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 79 गेंदों में शतक बनाया था। सिकंदर रजा ने मंगलवार को दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा. रज़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह जिम्बाब्वे के लिए सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी
1. सिकंदर रजा- 54 गेंदें
2. शॉन विलियम्स - 70 गेंदें
3. रेजिस चकबावा - 73 गेंदें
4. ब्रेंडन टेलर - 79 गेंदें
सिकंदर रजा ने इन 4 चार खिलाड़ियों को बनाया अपना शिकार
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने अपनी गेंदबाजी में ओपनर विक्रमजीत सिंह को 88 रन, मैक्स ओ'डॉव को 59 रन, वेस्ली बारसी को 4 रन और बास डे लीड को 4 रन पर पवेलियन भेजा। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से उन्होंने तीन बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।
ये भी पढ़ें: W,W,W,W,W… RCB से 10.75 करोड़ ठगने वाले गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काटा बवाल, 1 मैच में झटके 5 विकेट