वर्ल्ड कप में सिकंदर रजा ने मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई कर महज 14 गेंद में ठोके 70 रन, इस टीम के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वर्ल्ड कप में सिकंदर रजा ने मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई कर महज 14 गेंद में ठोके 70 रन, इस टीम के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

Sikandar Raza: भारत में इस साल अक्टूबर में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसके लिए 8 टीमों ने सीधे  क्वालीफाई कर लिया है. जबकि दो टीमों का औऱ इंतजार है. इसके लिए जिम्बाव्बें में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं 13 जून को जिम्बाव्बे और ओमान (Zimbabwe vs Oman) के बीच वार्मअप मैच खेला गया. जिसमें जिम्बाव्बे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए. जिसमें ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया.

वर्ल्ड कप से पहले Sikandar Raza ने मचाया तहलका

publive-image

जिम्बाव्बे (Zimbabwe) के टीम ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उस लिहाज से जिम्बाव्बे की टीम विश्व कप (World Cup 2023) दूसरी टीमों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. विश्व कप से पहल ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला है.

उन्होंने ओमान के खिलाफ 66 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. हालांकि वह इस दौरान इंजर्ड हो गए . जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा. लेकिन तब तक उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था.

विश्व कप में टीम इंडिया को दे सकते हैं कड़ी टक्कर

publive-image Sikandar Raza

विश्व कप से पहले सेंचुरी बनाकर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने टीम इंडिया की टेंशन बना दी है. सिकंदर रजा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए IPL 2023 में डेब्यू किया. इस दौरान उन्हें 7 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें 130 रन बनाए. इस दौरान वह भारतीय कंडीशन को भलीभांती समझ चुके हैं. जिसका फायदा उन्हें भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में मिल सकता है.

बता दें कि सिकंदर रजा ने साल 2013 से लेकर 2022 तक 13 मैच खेले है. इस दौरान उन्होंने 7 पारियों में 176 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया को परेशान करने वाली बात यह कि उनका भारत के खिलाफ औसत सबसे अच्छा है. उन्होंने यहां 39 की औसत से रन बनाए हैं. जिसकी वजह विश्व कप में टीम इंडिया को चुनौती पेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: रविंद्र जडेजा का करियर खत्म करने आ गया है ये घातक खिलाड़ी, नामीबिया के खिलाफ 377 रन बनाकर टीम इंडिया में ठोका एंट्री का दावा

World Cup 2023 Sikandar Raza