हर साल क्रिकेट फैंस आईपीएल (IPL) का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि ये दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग है। आईपीएल कई मायनों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इसके बावजूद कुछ फैंस का मानना है कि पीएसएल आईपीएल से बेहतर है, जिसके कारण इन दोनों लीगों के बीच अक्सर विवाद होते रहते हैं। इसी बीच पाकिस्तान मूल के एक खिलाड़ी ने पीएसएल लताड़ लगाते हुए आईपीएल (IPL) की जमकर तारीफ की है।
पाकिस्तान मूल के इस खिलाड़ी ने IPL को बताया PSL से बेहतर
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने स्पोर्ट्स नाउ के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा कि आईपीएल (IPL) अब तक दुनिया की सबसे अच्छी लीग है, यह पीएसएल से कहीं बेहतर है। उन्होंने कहा,
"जब पीएसएल की भी बात आती है तो आईपीएल अब तक की सबसे अच्छी लीग है. जैसे, वो पीएसएल से बहुत ही बेहतर है. मैं यही कहने की कोशिश कर रहा हूं. हां, मैं तुलना करने का बहुत बड़ा फैन नहीं हू. लेकिन हां, ऐसा है. मुझे लगता है कि आईपीएल धरती पर सबसे बड़ी लीग है."
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
IPL 2024 में आएगा इस टीम के लिए खेलता नजर
सिकंदर रजा ने आईपीएल (IPL) के मंच पर पिछले साल डेब्यू किया था। 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें महज सात मैच खेलने का ही मौका मिला। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए महज 139 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक, दस चौके और छह छक्के शामिल है।
इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए वह तीन ही सफलता हासिल कर पाए। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए सिकंदर रजा को रिटेन किया है। उन्हें आईपीएल के आगामी संस्करण में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वैसे तो सिकंदर रजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़िम्बाब्वे टीम का प्रतिनिधत्व करते हैं, लेकिन उनका पाकिस्तान से भी ताल्लुकात है। दरअसल, उनका जन्म 24 अप्रैल 1986 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। लेकिन इसके बाद वह 2002 में अपने परिवार के साथ ज़िम्बाब्वे चले गए। वहां उन्होंने घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसके चलते उनकी राष्ट्रीय टीम में एंट्री हुई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू