PSL: पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का 9वां सीजन चल रहा है. फिलहाल ये सीजन अपने आखिरी चरण पर है. इसी बीच एक विदेशी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, अंपायर के फैसले को गलत साबित करने के लिए विदेशी खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया गया है. इसके चलते खिलाड़ी पर पीएसएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस कट करने का जुर्माना दिया गया है. आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी और कितनी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है...
PSL में विदेशी खिलाड़ी पर लगा जुर्माना
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मौजूदा सीज़न में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए लाहौर कलंदर्स और जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा पर जुर्माना लगाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए पीएसएल आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए रजा पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
अंपायर के फैसले पर सिकंदर रजा ने असहमति जताई
दरअसल, यह घटना रविवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर मैच में हुई. लाहौर के खिलाड़ी सिकंदर रज़ा ने अपनी भुजाएँ उठाईं, अपना सिर हिलाया और संकेत दिया कि डिलीवरी को 3 अलग-अलग मौकों पर वाइड बॉल कहा जाना चाहिए था. यह अंपायर के प्रति उनके फैसले अनादर था. रजा की हरकतें अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करती हैं, जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेल के दौरान एक खिलाड़ी द्वारा अंपायर के फैसले पर असहमति से संबंधित है.
मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया
पीसीबी ने सिकंदर रजा (Sikander Raza) को पीएसएल (PSL) नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया. इसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना लगाते समय पीसीबी ने एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था-
"लाहौर कलंदर्स के सिकंदर रजा पर अंपायर के फैसले से असहमति दिखाने के लिए एचबीएल पीएसएल आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैदानी अंपायर क्रिस गफ्नी और राशिद रियाज ने रजा पर आरोप लगाया, जबकि मैच रेफरी अली नकवी ने जुर्माना लगाया".
Sikandar Raza penalized for breaching code of conduct in PSL 2024 match.https://t.co/CHp3JCS67p
— CricTracker (@Cricketracker) March 11, 2024
सिर्फ 6 रन ही बना सके रजा
इसके अलावा अगर पीएसएल (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स मैच की बात करें तो कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कलंदर्स ने अब्दुल्ला शफीक के 59* रन और कप्तान शाहीन अफरीदी के 34 गेंदों में 55 रन की मदद से 166/4 रन बनाए.
जवाब में सऊद शकील ने अकेले दम पर 88* रन बनाकर क्वेटा को जीत दिला दी. इस दौरान उन्हें ख्वाजा नफे का भी काफी सहयोग मिला. इस मैच में सिकंदर रजा के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन सिर्फ 6 रन बनाकर नॉट आउट रहे, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए.
पीसीएल में सिकंदर राजा का खराब प्रदर्शन
अगर पूरे पीएसएल (PSL) के सीजन 9 में सिकंदर राजा के प्रदर्शन की बात करें तो यह उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. पाकिस्तानी लीग में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पूरी तरह से निराशाजनक रहा. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में बल्ले से सिर्फ 93 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 23 रन है, जो उन्होंने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ बनाया था.
गेंदबाजी की बात करें तो रजा गेंदबाजी में भी बेहद फ्लॉप रहे। आपको बता दें कि उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए और खूब रन दिए. रजा ने गेंदबाजी करते हुए 8 की इकोनॉमी से रन दिए. इन आंकड़ों से खिलाड़ी के खराब फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सिकंदर रजा ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की टेंशन
पीएसएल (PSL) में सिकंदर रजा के खराब प्रदर्शन से आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को नुकसान हो सकता है. मालूम हो कि रजा आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हैं. पिछले सीजन में पंजाब ने उन्हें नीलामी में 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर ही खरीदा था, जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा था. उन्होंने 7 मैचों में 139 रन बनाए थे.
इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी भी जड़ी थी. आईपीएल में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन रहा है. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने कम मैचों में गेंदबाजी की. उन्होंने 4 मैचों में कुल 3 विकेट लिए. पंजाब किंग्स को इस बार भी इस ऑलराउंडर से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. लेकिन आगामी सीजन से पहले खराब फॉर्म टीम को परेशानी में डाल सकता हैं.
ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर, ये खूंखार बल्लेबाज चोटिल होकर पूरे सीजन से हुआ बाहर, मुश्किल में हार्दिक पांड्या