टी20 विश्व कप में बीते कल यानि गुरूवार को जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले को जिम्बाब्वे ने 1 रन से जीता। वहीं इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से एक टर्निंक पांइट सिंकदर रजा (Sikandar Raza) के ओवर में देखने को मिला। जब उन्होंने एक ओवर में पाकिस्तान के दो विकेट चटका लिए थे। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी। वहीं इस मैच के हीरो के रूप में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए सिंकंदर रजा के बारे में-
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे Sikandar Raza
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियो को पवेलियन भेजा। जिसके बाद उनकी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत मिली। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। लेकिन वो इस मुकाबले में बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित हुए । उन्होंने 16 गेंदो का सामना करते हुए 9 रनो की पारी खेली। उनका विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने चटका। लेकिन जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 129 रनो पर ही सिमट गई ओर जिम्बाब्वे ने मुकाबले को 1 रन से जीता।
पाकिस्तान में जन्मे Sikandar Raza
24 अप्रैल 1986 में पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे सिकंदरा रजा (Sikandar Raza)। अपने पूरी परिवार के साथ साल 2002 में पाकिस्तान छोड़कर जिम्बाब्वे में जाकर बस गए। वहां जाकर उन्होंने जिम्बाब्वे के घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया और सिलेक्टर्स की नजरों में आने के बाद उन्हें वहां की राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिला। हालांकि नागरिकता को लेकर उन्हें शुरूआत में परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्हें साल 2011 में जिम्बाब्वे की नागरिकता दे दी गई।
इंटरनेशनल क्रिकेट में Sikandar Raza का कमाल का है रिकॉर्ड
पाकिस्तान में जन्में 36 वर्षीय प्लेयर सिकंदर रजा की गिनती जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। रजा ने जिम्बाब्वे के लिए 63टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले है जिसमें उन्होंने 1185 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 विकेट हासिल किया है। इस साल टी20 विश्व कप में वो अपने बल्ले और गेंद दोनो से जबरदस्त खेल दिखा रहे है।