"मैं सिलेक्टर होता तो कप्तान समेत 5 खिलाड़ियों को बाहर करता..", टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 03 Jun 2024, 07:57 AM

क्रिकेट जगत में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का हल्ला है. ICC टूर्नामेंट में सभी 20 टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमें भरपूर रोमांच देखने को मिला है. 9 जून को लीग का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का नहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारा हाई है.
वहीं सभी टीमों के स्क्वाड सामने आ चुके हैं. टीम को चुने जाने को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है. इस बीच पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान सामने आया है. जो टीम सिलेक्शन को लेकर काफी भड़के हुए है. उन्होंने लाइव टीवी शो में यह तक कह डाला है कि, अगर वह सिलेक्टर होते तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम में 4 से 5 खिलाड़ियों को भी नहीं चुनते थे. आखिरकार क्या है ये पूरा मामला रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं....
'पर्ची सिलेक्शन' पर पूर्व खिलाड़ी ने जमकर निकाली भड़ास
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पूरी तरह से बदल चुकी है.
- कप्तान, कोचिंग स्टॉफ और खिलाड़ियों के सिलेक्शन में जबदस्त तब्दीली की गई है. शाहीन शाह अफरीदी को हटाकर बाबर आजम को दोबारा सीमित फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया है.
- वहीं गैरी कर्स्टन नए कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की संन्यास से वापसी हो चुकी है.
- इन दोनों खिलाड़ियों टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
- लेकिन, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त को टीम के सिलेक्शन पर काफी गुस्सा है. टैलेंटेड प्लेयर्स को नहीं चुना गया है.
- जिसकी वजह से उन्होंने पाक टीवी चैनल पर जमकर अपना गुस्सा निकाला.
T20 World Cup 2024 में इन प्लेयर्स को कभी नहीं चुनता!
- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने एक्स पर 1 मिनट 58 सैकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने जियो न्यूज पर स्पोर्ट्स गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया.
- इस दौरान उन्होंने सिलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने लाइव टीवी शॉ में PCB को लताड़ लगाते हुए कहा,
''अगर मैं सिलेक्टर होता तो तो इस टीम में 4 से 5 प्लेयर नहीं होते. देखिए..मेरा एक असूल है और पुराने जमाने का क्रिकेटर हूं. तो ऐसे में उन प्लेयर को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता जो डोमेस्टिक सीजन नहीं खेलते...मैं उस लड़के को बर्दाश्त नहीं कर सकता...जिसने कभी टीम में चोरी की हुई हो...मैं उसे भी बर्दाश्त नहीं करूंगा जो ये कह दें कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम से नहीं खेलूंगा.''
जब मैं सिलेक्टर बना तो...
- सिकंदर बख्त का मानना हैं कि टीम ऐसे लड़को का सिलेक्शन किया जाना चाहिए जो निचले स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं.
- वो टीम में खेलने के असली हकदार है. उन्होंने बताया कि जब वह सिलेक्टर थे तो उन्होंने किस आधार पर लड़को का चुनाव किया.
''जब सिलेक्टर बनाया गया था तो मैंने तौकिर रजा चैयनमैन साहेब से कहा था कि अगर मुझे जिम्मेदारी देना चाहते हैं तो आपको उन लड़को चुन्ना होगा टॉप करते हैं, उन्होंने कहा ठीक है. उस समय टीम बनी तो मिस्बाह का नाम ही नहीं था. मैंने उसी वक्त प्रोटेस्ट किया. मैने जावेज मियादाद के भांजे को निकाल दिया था कि ये नहीं जाएगा. मिस्बाह जाएगा..उसने 1200 रन किए हुए हैं.''
- अपने बयान में भले ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कप्तान बाबर आजम से लेकर मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम समेत कई खिलाड़ियों पर तंज जरूर कस दिया है.
यहां देखें वीडियो...
If I have selected the team @Gary_Kirsten @WahabViki #BabAzam #BabaAzam𓃵 #Captaincy #sikanderbakht #PakistanCricket @TheRealPCB @MohsinnaqviC42 @AzharMahmood11 pic.twitter.com/KfiYJYa5dG
— Sikander Bakht (@Sikanderbakhts) June 2, 2024
यह भी पढ़ें: सैमसन से कहीं ज्यादा बेहतर हैं ऋषभ पंत.., इस भारतीय दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान, वजह का भी किया खुलासा
Tagged:
PCB T20 World Cup 2024 Sikander Bakht Pakistan Cricket Team