प्रीति ज़िंटा ने सिद्धू मूसेवाला को दी श्रृद्धांजलि, परिवारवालों के प्रति जाहिर की संवेदनाएं

author-image
Rahil Sayed
New Update
Preity Zinta gave her condolences on twitter to Sidhu Moosewala's murder

Sidhu Moosewala: पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का 29 मई रविवार को मानसा के जवाहरके गांव में बेहरहमी से गोलियां मारकर क़त्ल कर दिया गया है. जिससे सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरा भारत सदमे में हैं. हर कोई उनके जाने से ग़मगीन है. सिद्धू यंगस्टर्स के बीच में काफी ज़्यादा पॉपुलर थे. उनके चाहने वाले काफी थे.

जब आज यानी 31 मई को मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पैतृक गांव मूसा में उनका अंतिम संस्कार किया गया तो , भारी मात्रा में उनके फैंस वहां मौजूद थे. वहीं सोशल मीडिया पर भी सभी सेलेब्स और बड़ी-बड़ी हस्तियां उनको श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की ओनर प्रीती ज़िंटा ने भी उनको लेकर ट्वीट किया है.

Sidhu Moosewala को प्रीति ज़िंटा ने दी श्रद्धांजलि

लोकप्रिय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के निधन पर इस वक्त पूरा हिंदुस्तान गम के शोक में डूबा हुआ है. किसी को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा कि सिद्धू अब हम सबके बीच नहीं रहे. जिस दर्दनाक तरीके से सिद्धू को मौत के घाट उतारा गया, उससे हर कोई परेशान है.

वहीं जब से इस मशहूर सिंगर ने इस दुनिया का साथ छोड़ा है तब से सोशल मीडिया पर फैंस समेत कई बड़े-बड़े स्टार्स इनको श्रद्धांजलि देते हुए नज़र आ रहे हैं. इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की ओनर और एक्ट्रेस प्रीती ज़िंटा ने भी सिद्धू को श्रद्धांजलि दी है और उनके प्रति अपनी संवेदना दिखाई है.

प्रीती ने सोशल मीडिया के चर्चित प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर की सहयता लेते हुए सिद्धू मूसेवाला के सबंध में लिखा,

"भगवान आपकी आत्मा को शांति दें सिद्धू मूसेवाला. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति."

सिद्धू के पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाली गई उनकी अंतिम यात्रा

28 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को 31 मई मंगलवार की सुबह उनके पैतृक गांव मूसा लाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं सिद्धू की अंतिम यात्रा इनके फेवरेट ट्रैक्ट्रर में ही निकाली गई. जिसमें मूसेवाला के शव के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे.

इसमें कोई दोहराय नहीं कि सिद्धू सिर्फ भारत में ही फेमस नहीं थे बल्कि पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजता था. जो नाम और इज़्ज़त इन्होने इतनी कम उम्र में कमाई, वह ज़बरदस्त थी. यह भारत के चहीते गायकों में से एक थे. इनको दर्शकों से काफी प्यार मिलता था.

preity zinta