New Update
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए तैयार हैं. 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया 2 किश्तों में यूएसएस के लिए उड़ान भरेगी. भारतीय टीम मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 से पहले भारत के एक खिलाड़ी ने विदेशी टीम का दामन थाम लिया है. कभी भारत के लिए टी-20 फॉर्मट में कमाल का प्रदर्शन करने वाला ये खिलाड़ी अब एक विदेशी टीम के लिए खेलेगा.
T20 World Cup 2024 में नहीं मिला कई खिलाड़ियों को मौका
- टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिला. आईपीएल 2024 में अच्छे प्रदर्शन करने के बाद भी ये खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए.
- हालांकि अब एक खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप से पहले विदेशी टीम से खेलने का फैसला किया है. ये खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कई वर्षों तक अहम किरदार प्ले कर चुका है. जबकि ये खिलाड़ी भारत के लिए वनडे और टी-20 में भी प्रतिनिधितिव कर चुका है.
इस खिलाड़ी ने किया बड़ा फैसला
- 33 वर्षीय तेज़ गेंदहाज़ सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul)ने विश्व कप से पहले बड़ा फैसला किया है. कौल अब इंग्लैंड में आयोजित होने वाली काउंटी चैंपियनशिप 2024 में भाग लेंगे.
- उन्होंने मशहूर काउंटी क्लब नॉर्थहैम्टनशायर से खेलने का फैसला लिया. क्लब ने उन्हें काउंटी चैंपियनशिप 2024 के 3 गेम्स के लिए साइन कर लिया है.
- वे पहला मुकाबला 10 मई को गुलुकोस्टरशायर के खिलाफ वेटेंज रोड के मैदान पर खेलेंगे. टीम इंडिया और आईपीएल से दूर चल रहे सिद्धार्थ काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर भारत और आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं.
साल 2023-24 में नहीं मिला खरीदार
- सिद्धार्थ कौल ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2022 में खेला था. हालांकि इस सीज़न के बाद अब तक वे किसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आए हैं.
- आईपीएल 2024 ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका. भारत के लिए भी उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था. कॉल ने भारत के लिए 3 वनडे मैच में 0 और 3 टी-20 मैच में 4 विकेट चटकाए हैं.
- हालांकि अब वे काउंटी चैपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर भारत और आईपीएल फ्रेंचाइजी की नज़रों में आने वाले हैं. कॉल भारत में आयोजित होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से खेलते हैं.
- उन्होंने इस सीज़न भी रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था.
ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा