6,6,6,6,6,6..., टीम इंडिया की लेडी रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका दोहरा शतक, हैरत में हिटमैन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
shweta sehrawat hit double century like rohit sharma in list a match againt nagaland

Team India: क्रिकेट में बल्लेबाजी की जब भी बात होती है तो भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र जरुर होता है. क्योंकि बल्लेबाजी का शायद ही कोई रिकॉर्ड हो टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों के नाम न हो. घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट तक एक से एक बड़े रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं. इस कड़ी में एक और युवा नाम जुड़ गया है जिसने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है.

महिला खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक

Shweta Sehrawat Shweta Sehrawat

एक तरफ टीम इंडिया (Team India) जहां ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ टी 20 सीरीज खेलने में वहीं व्यस्त है वहीं महिला क्रिकेट में लिस्ट ए की सबसे बड़ी प्रतियोगिता खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में 6 जनवरी को दिल्ली महिला क्रिकेट टीम और नागालैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया जिसमें दिल्ली की ओपनर श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) ने महज 150 गेंदों में 242 रनों की मैराथन पारी खेली.

इस पारी में उनके बल्ले से 31 चौके और 7 छक्के निकले. वे भारतीय महिला टीम की पहली बल्लेबाज बन गई हैं जिसने लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाया हो. इतना ही नहीं उनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक अलग ही छवि भी दिखाई दी.

दिल्ली को मिली रिकॉर्ड जीत

Shweta Sehrawat Shweta Sehrawat

श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) की यादगार और रिकॉर्ड पारी के दम पर दिल्ली की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 455 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 456 रन के असंभव से लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की टीम दबाव में बिखर गई और महज 55 रन पर सिमट कर 400 रनों के बड़े अंतर से मैच गंवा बैठी.

करियर पर एक नजर

Shweta Sehrawat Shweta Sehrawat

19 साल की श्वेता सेहरावत (Shweta Sehrawat) बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाली श्वेता इंडिया अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग में वे यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा हैं. रिकॉर्ड दोहरे शतक के बाद वे जल्द ही सीनियर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ICC ने किया T20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, 26 दिन में खेले जाएंगे 40 मैच, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, करीना कपूर ने खरीदी कोलकाता की टीम, सदमे में शाहरूख फैंस

team india Rohit Sharma Shweta Sehrawat