ENG vs IND 5th Test: शुभमन की चाल से भारत ने ओवल में जीता रोमांचक मुकाबला, 2-2 से सीरीज ड्रॉ कर गांगुली की तरह अपनी कप्तानी में 23 साल बाद रचा इतिहास

Published - 04 Aug 2025, 03:48 PM | Updated - 04 Aug 2025, 04:45 PM

Oval Test 7

Oval Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का समापन 2-2 के ड्रॉ के साथ हुआ। 31 जुलाई से खेले गए पांचवें मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर शानदार जीत हासिल की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 247 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 396 रन बनाकर 374 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे इंग्लैंड हासिल करने में नाकाम रही। इसी के साथ उसके हाथ ओवल टेस्ट (Oval Test) में 6 रनों से शिकस्त लगी।

Oval Test: पहले पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया का पहली पारी में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। करुण नायर के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला, जिसके चलते मेहमान टीम ऑलआउट होने से पहले सिर्फ 224 रन ही जुटा सकी। गस एटकिंसन और जोश टंग की जोड़ी भारतीय बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटी, जिसकी वजह से उनके लिए रन बनाने काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इस बीच कप्तान शुभमन गिल रन के लिए अपने गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए।

उन्होंने 35 गेंदों में सिर्फ 21 रन का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल (2), रवींद्र जडेजा (9), आकाश दीप (0), मोहम्मद सिराज (0) और प्रसिद्ध कृष्ण (0) दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सके। साई सुदर्शन ने 38 रन, केएल राहुल ने 14 रन, ध्रुव जुरेल ने 19 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए। 57 रनों के साथ करुण नायर टीम के टॉप स्कोरर रहे। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स 1 विकेट झटक सके। जोश टंग ने 3 और गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए।

Oval Test: क्रिस वोक्स हुए मैच से बाहर

ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के समापन से कुछ देर पहले इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को मैदान पर चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए बाहर ले जाया गया। फिर अगले दिन खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आधिकारिक पुष्टि की कि वोक्स कंधे की चोट के चलते पूरे मैच से बाहर हो गए हैं।

हालांकि, पांचवें दिन वह एक हाथ से बल्लेबाजी के मैदान पर उतरें। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ओवल टेस्ट (Oval Test) के दौरान अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया से रिलीज कर दिया था। हालांकि, वह इस मैच का हिस्सा नहीं थे।

गेंदबाजों ने करवाई Oval Test में भारत की वापसी

पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद गेंदबाजों ने ओवल टेस्ट (Oval Test) के दूसरे मैच में टीम इंडिया की शानदार वापसी कराई। दिन के तीसरे सत्र में ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 247 रनों पर समेट दिया था, जिसके चलते वह सिर्फ 23 रनों की बढ़त ही हासिल कर पाई। जैक क्रोली और हैरी ब्रुक का अर्धशतक भी टीम को बढ़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सका।

इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से क्रमशः 64 रन और 53 रन निकले। इस बीच बेन डकेट ने 43 रन, ओली पॉप ने 22 रन, जो रूट ने 28 रन और गस एटकिंसन ने 11 रन का योगदान दिया। जकब बेथल 6 रन और जेमी स्मिथ 11 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। जोश टंग और जेमी ओवरटन खाता तक नहीं खोल सके। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने 4-4 विकेट झटकी। आकाश दीप ने एक विकेट हासिल की।

Oval Test: यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने उगली आग

भारतीय बल्लेबाजों ने ओवल टेस्ट (Oval Test) की दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर खूब दबाव बनाया। यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। इन चारों खिलाड़ियों का विकेट निकाल पाना मेजबान टीम के लिए काफी मुश्किल रहा। हालांकि, इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

इस बीच ध्रुव जुरेल 46 गेंदों में 34 रन बना पाए। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 11-11 रन जड़े। करुण नायर 17 रन बनके आउट हुई। यशस्वी जायसवाल 118 रन के साथ भारत के लिए शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज रहें। आकाश दीप 66 रन बना सके। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग ने 5, गस एटकिंसन 3 और जेमी ओवरटन 2 विकेट ले पाए।

Oval Test: मोहम्मद सिराज की गलती बनी भारत के लिए काल

ओवल टेस्ट (Oval Test) में भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने बेहद आक्रामक और प्रभावशाली बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। बेन डकेट ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई, जिसके बाद हैरी ब्रुक और जो रूट ने पारी को संभालते हुए भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। इन दोनों बल्लेबाज़ों की लय और संयम के सामने भारतीय आक्रमण लगातार संघर्ष करता नजर आया। मैच के चौथे दिन के पहले सत्र में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने भारतीय टीम के जीतने की उम्मीदों को लगभग तोड़ दिया था।

हालांकि, कप्तान शुभमन गिल की समझदारी टीम को करारी शिकस्त से बचा लिया। हुआ ये था कि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रुक का एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया, जो मैच के लिहाज से बेहद निर्णायक साबित हुआ। इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए ब्रुक ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी जारी रखी और केवल 91 गेंदों में शतक पूरा कर टीम की जीत की नींव रख दी।

इंग्लैंड के लिए जैक क्रोली ने 14 रन और बेन डकेट ने 54 रन बनाए। कप्तान ओली पॉप के बल्ले से सिर्फ 27 रन निकले। 98 गेंदों में 113.26 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाकर हैरी ब्रुक पवेलीयन लौट गए। जो रूट ने 152 गेंदों में 105 रन जड़े। मगर उनका विकेट गिर जाने के बाद कोई भी खिलाड़ी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसके चलते भारतीय गेंदबाजों के लिए उन पर दबाव बनाना काफी आसान रहा।

जेकब बेथल 5 रन, जेमी ओवरटन 9 रन, जेमी स्मिथ 2 रन और गस एटकिंसन 17 रन बना पाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट झटकी। प्रसिद्ध कृष्ण ने चार और आकाश दीप ने एक विकेट निकाला।

शुभमन गिल की चाल: ओवल टेस्ट (Oval Test) के पांचवें दिन शुभमन गिल की समझदारी टीम इंडिया के काफी काम आई, जिसके चलते वह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ करने में कामयाब हुई। दरअसल, उन्होंने 80 ओवर पूरे हो जाने के बाद भी नई गेंद की मांग नहीं की। इसका नतीजा यह हुआ कि गेंदबाजों ने विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा और इंग्लैंड टीम को टारगेट चेज़ करने से पहले ही ऑलआउट कर दिया।

इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 23 साल बाद एक बार फिर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म करने में कामयाब हुआ। साल 2002 में सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम ऐसा कर सकी थी।

टीम इंडिया के उप-कप्तान की हमेशा के लिए हुई टीम से छुट्टी, कोच गंभीर के चेले ने स्थापित की प्लेइंग 11 में अपनी जगह

Tagged:

shubman gill team india Ind vs Eng Ollie pope England vs India Oval Test
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर