शुभमन, राहुल, सुदर्शन, कुलदीप, अर्शदीप, जुरेल... ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने

Published - 28 Jul 2025, 11:13 AM | Updated - 28 Jul 2025, 11:18 AM

Team India 43

Team India: मैनचेस्टर टेस्ट में मिली कड़ी टक्कर और ऐतिहासिक ड्रॉ के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का समापन ओवल मैदान पर होने जा रहा है. यह मैच केवल एक मुकाबला नहीं है, बल्कि भारतीय टीम के लिए प्रतिष्ठा बचाने का आखिरी मौका है.

इंग्लैंड ने जहां दो मुकाबले जीतकर 2-1 बढ़त हासिल की हुई है, तो वहीं भारत अभी तक एक ही मैच अपने नाम कर पाया है. लेकिन शुभमन गिल एन्ड कम्पनी ने चौथा मैच ड्रा पर खत्म कर खुद को सीरीज में बनाए रखा. अब सारी निगाहें 31 जुलाई से शुरू हो रहे ओवल टेस्ट पर टिकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस भिड़ंत के लिए भारत (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

ओवल टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन

सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल

ओवल टेस्ट मैच में भारत की सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के कंधों पर होगी. इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. इनकी दमदार पारी की बदौलत टीम (Team India) पारी का शानदार आगाज कर पाई है. एक बार इस जोड़ी पर भारत को ठोस शुरुआत दिलाने का भार होगा.

केएल राहुल ने चार मैच की आठ पारियों में 511 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है. पिछले मैच में उन्होंने 46 रन और 90 रन की अहम पारी खेली थी. वहीं, बात की जाए यशस्वी जायसवाल की तो उनके बल्ले से चार मैच में 291 रन निकले हैं.

बल्लेबाज़: साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल का चयन हो सकता है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन आ सकते हैं. हालांकि, उनका पिछले मुकाबलों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन पर एक बार फिर भरोसा जता सकते हैं. चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल खुद बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते हैं. इस समय वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.

उन्होंने अब तक खेले गए चार मैच की आठ परियों में 722 रन जड़े हैं, जिसमें 269 का उच्चतम स्कोर और 90.25 का औसत शामिल है. दाएं पारी में फ्रैक्चर की वजह से ऋषभ पंत ओवल टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.

शुरुआती चार मैच में वह बेंच गर्म करते नजर आए हैं. हालांकि, चौथे मैच के दौरान ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद वह विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालते दिखाई दिए थे. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ तीन चार टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं.

ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर

रविंद्र जडेजा ओवल टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर होंगे. अपनी स्पिन गेंदबाजी, निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग से वह टीम को मजबूती प्रदान करना चाहेंगे. ओवल में उन्होंने तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 174 रन निकले और गेंदबाज़ी करते हुए 15 विकेट लगी. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में 101 रनो की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले वॉशिंगटन सुंदर टीम दूसरे ऑलराउंडर होंगे.

उनकी ऑफ-स्पिन ओवल में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी टीम को निचले क्रम में स्थिरता देगी. शार्दुल ठाकुर ने लगातार अपनी स्विंग गेंदबाजी और निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाने की क्षमता से प्रभावित किया है. आगामी मैच में वह टीम के मह्तवपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे.

गेंदबाज़: मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

अंत में बात की जाए गेंदबाज़ी विभाग की टीम (Team India)इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम दे सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.

अनफिट होने की वजह से वह पिछले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन अब उन्हें ओवल में अपना डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है. अंशुल कंबोज की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है. मोहम्मद सिराज के हाथो में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान होगी.

ओवल टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI : केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल , साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन हुए बाहर

Tagged:

shubman gill team india kl rahul Arshdeep Singh Ind vs Eng kuldeep yadav Dhruv Jurel Sai Sudharsan England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर