शुभमन (कप्तान), केएल (उप-कप्तान), तिलक, सुदर्शन, जडेजा ... वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 28 Jul 2025, 11:59 AM | Updated - 28 Jul 2025, 12:36 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अक्टूबर 2025 में घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. जो न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के लिहाज़ से अहम होगी, बल्कि हाल ही में न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली शर्मनाक घरेलू हार से उबरने का भी एक मौका होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया एक नई नेतृत्व प्रणाली के साथ मैदान में उतरेगी.
चयनकर्ता इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों को तरजीह देकर भविष्य की टीम (Team India) की नींव मजबूत करना चाहेंगे. शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जाएगी, जबकि केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका निभा सकते हैं. घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए भारत इस सीरीज़ में दबदबे वाली जीत दर्ज कर एक नया अध्याय शुरू करना चाहेगा.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुभमन गिल संभालेंगे Team India की कमान!
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम (Team India) की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सौंपी गई है. इंग्लैंड दौरे पर अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करने वाले गिल को आगामी वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भी टीम का नेतृत्व सौंपा जा सकता है. उनका मुख्य उद्देश्य टीम इंडिया को सीरीज़ जिताकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में मज़बूत स्थिति दिलाना होगा.
हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिश्रित रहा है. अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में टीम को केवल एक जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा और दो में हार का सामना करना पड़ा है. बावजूद इसके, कप्तान शुभमन गिल ने व्यक्तिगत रूप से बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आठ पारियों में 700 से अधिक रन बनाकर सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के रूप में अपनी छाप छोड़ी है.
केएल राहुल बन सकते हैं Team India के कप्तान
भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का विश्वास फिर से अर्जित किया है. निरंतरता के साथ रन बनाते हुए उन्होंने न केवल टीम में अपनी स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि आगामी श्रृंखलाओं के लिए चयनकर्ताओं का भरोसा भी जीता है. चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में उन्होंने कुल 511 रन बनाए हैं मौजूदा समय में वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.
इस बेहतरीन फॉर्म के मद्देनज़र यह संभावना जताई जा रही है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में केएल राहुल को उपकप्तान की भूमिका सौंपी जा सकती है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी प्रभावशाली रहा है. अब तक उन्होंने इस विपक्षी टीम के खिलाफ सात टेस्ट मैचों की दस पारियों में 41.55 की औसत से 374 रन बनाए हैं.
इन खिलाड़ियों का हो सकता है Team India में चयन
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय चयनकर्ता एक संतुलित टीम संयोजन की ओर रुख कर सकते हैं, जिसमें युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी. जहां साईं सुदर्शन, अंशुल कम्बोज, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, तो वहीं श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
हालांकि, इस बीच जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को रेस्ट मिल सकता है. इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी थी. अगले वर्ष फरवरी-मार्च में प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप 2025 को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता इन अहम खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज़ दौरे से आराम देने का निर्णय ले सकते हैं, जिससे वे पूरी तरह से तरोताज़ा और फिट रह सकें.
वेस्टइंडिज़ के खिलाफ संभावित Team India: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन,श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का शेड्यूल
टेस्ट नंबर | स्थान | तारीख | समय |
---|---|---|---|
पहला टेस्ट | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | 2 अक्टूबर – 6 अक्टूबर 2025 | सुबह 9:30 बजे (IST) |
दूसरा टेस्ट | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | 10 अक्टूबर – 14 अक्टूबर 2025 | सुबह 9:30 बजे (IST) |
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर के लाडले की इंग्लैंड दौरे के बाद छुट्टी, पूरी सीरीज में कटवाई टीम इंडिया की नाक
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर