शुभमन की बेवकूफी टीम पर पड़ेगी भारी, ओवल टेस्ट से भी भारत को धोना पड़ सकता है हाथ, ऐसा रहा तीसरे दिन का हाल

Published - 02 Aug 2025, 11:18 PM | Updated - 02 Aug 2025, 11:37 PM

Oval Test 6

Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच का तीसरा दिन शनिवार को रोमांचक अंदाज में खेला गया, जो कि भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।

इंग्लिश गेंदबाज़ कड़ी मशक्कत के बावजूद लंबे समय तक विकेट के लिए जूझते रहे, लेकिन अंततः तीसरे सत्र में उन्होंने भारतीय पहली पारी को 396 रन पर समेटने में सफलता पाई। इसके साथ ही भारत ने मेज़बान टीम के सामने 373 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे। लिहाजा, अब उसे जीत के लिए 324 रनों की दरकार है।

Oval Test: भारत के दिन की शानदार शुरुआत

ओवल टेस्ट (Oval Test) के तीसरे दिन का आगाज़ भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी से हुआ, जहां यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाज़ों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, लंच ब्रेक से पहले इंग्लैंड को बड़ी सफलता मिली जब जेमी ओवरटन ने आकाश दीप को गस एटकिंसन के हाथों कैच आउट करवाया। आकाश दीप ने 94 गेंदों में 12 शानदार चौकों की मदद से 66 रन की अहम पारी खेली और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 107 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस विकेट के लिए मेजबान टीम के गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा।

Oval Test: दूसरे सेशन में इंग्लैंड के हाथ लगी 3 सफलताएं

ओवल टेस्ट (Oval Test) के तीसरे दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में ही भारतीय टीम को चौथा झटका लग गया। कप्तान शुभमन गिल 9 गेंदों में 11 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके करीब दस ओवर बाद करुण नायर भी 17 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। एक ओर जहां नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल डटे रहे।

उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और विपक्षी गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाया। हालांकि 64.2 ओवर में जेमी ओवरटन ने जोश टंग की गेंद पर उनका कैच लपककर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। इस सत्र का यह भारत का तीसरा बड़ा झटका था। इस दौरान इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने दो विकेट निकाली। जबकि एक विकेट जेमी ओवरटन के हाथ लगा।

Oval Test: 396 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पारी

तीसरे सेशन (Oval Test) में इंग्लिश गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए टीम इंडिया की पारी को 396 रनों पर समेट दिया, जिसके चलते इंग्लैंड को 373 रन का टारगेट मिल। इस दौरान जोश टंग ने तीन विकेट निकाली। वहीं, जेमी ओवरटन एक विकेट झटकने में सफल रहे। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों ने भी इंग्लिश टीम को बराबरी की टक्कर दी, जिसके चलते टीम बड़ा स्कोर हासिल कर सकी। वॉशिंगटन सुंदर ने 77 गेंदों में 53 रन बनाए। जबकि वॉशिंगटन सुंदर के बल्ले से भी इतने ही रन निकले।

इस बीच युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज खाता खोने में नाकाम रहे। बता दें कि दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा की ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर के साथ क्रमशः 50 रन, 44 रन और 34 रन की साझेदारी हुई। जबकि इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने तीन और जेकब बेथल ने 2 विकेट ली। जोश टंग ने पंजा खोलने में सफल रहे।

Oval Test: आखिरी गेंद पर सिराज ने टीम को दिलाई सफलता

373 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की, जिसे तोड़ना भारतीय गेंदबाज़ों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। हालांकि, दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर भारत को अहम सफलता दिलाई। उन्होंने 36 गेंदों में 14 रन बनाए। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं।

शुभमन गिल की गलती: तीसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल से एक रणनीतिक चूक हो गई, जो टीम के लिए भारी पड़ सकती है। उन्होंने पारी की शुरुआत प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप से करवाई, जबकि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को शुरुआती ओवरों में आक्रमण पर नहीं लगाया। पिछली पारी में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया था। ऐसे में उन्हें शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी के लिए लाना विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का एक कारगर मौका हो सकता था।

शतकों की झड़ी लगाकर भी अधूरा रहा कप्तान गिल का सपना, तो Oval Test में फिर टीम इंडिया ने फॉलो किया ये शर्मनाक ट्रेंड

Tagged:

shubman gill team india yashasvi jaiswal ravindra jadeja Ind vs Eng Gus Atkinson England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर