Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल अच्छा गुजर रहा था. लेकिन चौथे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) के विकेट के बाद एक विवाद गरमा गया. उनका आउट होना चर्चा का विषय बन गया. हर कोई उनके आउट होने के बारे में बात कर रहा हैं. गिल आउट या नोटआउट थे? वहीं अब इस मामले पर बल्लेबाज गिल ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Shubman Gill ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक साबित हो सकते थे. क्योंकि वह अच्छे इंटेंट के साथ बैटिंग कर रहे थे. लेकिन गिल दुर्भाग्यपूर्ण स्लिप में कैमरून ग्रीन के जरिए लपक लिए गए. ग्राउंड्स अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली लेकिन फैसला नहीं बदला. जिसके बाद सारा विवाद पैदा हो गया.
गिल के आउट होने के बाद फैंस थर्ड अंपायर के खराब फैसले पर जमकर बुरा भला कह रहे हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर इस कैच का एक फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि गेंद जमीन को छू रही है. उसके बावजूद भी गिल को आउट दे दिया गया.
वहीं इस पूरे मामले पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें कैमरून ग्रीन के कैच लेने वाली फोटो को शेयर किया. उसमें उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई. इससे साफ जाहिर होता है कि गिल अंपायर के फैसले नाखुश थे.
हरभजन और सहवाग ने अंपायर के फैसले पर उठाएं सवाल
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंद बाद हरभजन सिंह ने इस टेस्ट मैच में हिन्दी कॉमेंट्री का हिस्सा है. उन्होंने लंच के दौरान लाइव मैच में इस मामले पर अपना राय रखते हुए कहा कि
''शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ गलत फैसला लिया गया है. उन्हें नॉट आउट देना चाहिए था.गेंद के नीचे ग्रीन की अंगुलियां नहीं थी इसलिए उन्हें नॉटआउट देना चाहिए था.''
जबकि वीरेंद्र सहवाग ने तो ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें एक आदमी की आखों पर पट्टी बंधी है.उनका इशारा इस तस्वीर के जरिए अंपायर की तरफ था. उन्होंने कैप्शन में लिखा ''जब कोई सबूत नहीं हो और जब संदेह हो, तो यह नॉट आउट दिया जाता है.''