Shubman Gill की बहन ने अफ्रीका खिलाफ रचा इतिहास, चटकाए 8 विकेट तो ऐसा करने वाली बनीं तीसरी भारतीय 
Shubman Gill की बहन ने अफ्रीका खिलाफ रचा इतिहास, चटकाए 8 विकेट तो ऐसा करने वाली बनीं तीसरी भारतीय 

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) जिम्बाब्वे दौरे पर खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया है. गिल पहली बार टीम इंडिया के लिए कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इस दौरे पहले उनकी मुंहबोली बहन ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी गेंदबाज बन गईं.

Shubman Gill की बहन ने रचा इतिहास

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच बैंगलुरू में इकलौता मैच खेला गया.
  • हरमन प्रीत कौर की कप्तानी ने पहले दिन के खेल से ही मेहमान टीम पर दबाब बनाकर रखा.
  • भारत ने पहली पारी में 603 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. जवाब में अफ्रीका की टीम 266 रनों पर ही सिमेट गई.
  • जिसमें टीम इंडिया की स्पिनर गेंदबाज स्नेह राणा ने कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए एक पारी में 8 विकेट चटक लिए.

स्नेह राणा ने यह खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

  • स्नेह राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया.
  • स्नेह राणा ने 25.3 ओवर में 77 रन खर्च करते हुए 8 विकेट अपने खात में जोड़े. इसी साथ वह एक पारी में 8 विकेट लेने तीसरी महिला गेंदबाज बन गई.
  • उनसे पहले पिछले साल ऐश्ली गार्डनर  ने यह कारनामा अपने नाम किया था उन्होंने 66 रन देकर 8 विकेट लिए.
  • जबकि 1995 में नीतू डेविड ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थी.

 टेस्ट में इन 3 महिला खिलाड़ियों ने एक पारी में लिए 8 विकेट

8-53 नीतू डेविड (1995)

8-66 ऐश्ली गार्डनर (2023)

8-77 स्नेह राणा (2024)

गिल को स्नेहा मानती हैं अपना भाई

  • टेस्ट मैच में अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट लेने के बाद स्नेह राणा सुर्खियों में बनीं हुई है. लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को राणा अपना भाई मानती है.
  • बता दें कि आईपीएल में दोनों गुजरात फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. वह स्नेना गिल को अपने भाई की तरह मानती है.
  • क्रिकेट जगत में दोनों का प्यारा रिश्ता काफी मशहूर है. वहीं अब देखना होगा गिल अपनी कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस तरह ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया बनी पहली टीम, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड भी नहीं रच पाए ऐसा इतिहास

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...