एशिया कप 2025 से पहले गिल की चमकी किस्मत, BCCI से मिला बड़ा तोहफा

Published - 11 Aug 2025, 03:43 PM | Updated - 11 Aug 2025, 04:50 PM

Shubman Gill Luck Shines Before Asia Cup 2025 Gets Big Gift From BCCI 1

Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के लिए ये साल काफी यादगार रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से लेकर इंग्लैंड सीरीज में गिल को दिग्गजों से काफी शाबाशियां मिली हैं। बतौर कप्तान उन्होंने हार के मुंह जीत छीनकर इंग्लैंड सीरीज 2-2 से समाप्त की थी। वहीं, बल्लेबाज के तौर पर भी उनके लिए ये दौरा काफी महत्वपूर्ण था। उन्होंने ताबड़तोड़ स्टाइल में रन बनाए हैं।

अब एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मैच से पहले ही कप्तान गिल की किस्मत चमक गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा बल्लेबाज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आगामी टी-20 इवेंट को लेकर ये दावा कई वेबसाइट्स कर रही है। बीसीसीआई अब शुभमन गिल को क्या बड़ी जिम्मेदारी देने वाला है? जानिए...

एशिया कप से पहले Shubman Gill के लिए बड़ी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए खुशखबरी आई है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल को बीसीसीआई एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बना सकती है। बोर्ड ने ये निर्णय ले लिया है। टीम अनाउंसमेंट के साथ ही शुभमन गिल के उप-कप्तान बनने का भी ऐलान किया जा सकता है। शुभमन गिल को अगर टी-20 फॉर्मेंट में उप-कप्तान बनाया जाता है, तो ये उनके लिए इस साल एक और अहम जिम्मेदारी होगी।

इंग्लैंड सीरीज में सौंपी गई टेस्ट कप्तानी

रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था। हालांकि, उस समय उन्हें कप्तान बनाने पर कई सवाल उठे थे। लेकिन गिल ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से सारी आलोचनाओं का जवाब दिया है।

बीसीसीआई द्वारा ये साफ मैसेज दिया गया था कि एक-दो सीरीज के निर्णय से गिल (Shubman Gill) की कप्तानी का फैसला नहीं होगा। जिससे साफ हो चुका है कि शुभमन गिल ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। अब रिपोर्ट्स में उनके उप-कप्तान बनने का भी दावा सामने आया है।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार (कप्तान), Shubman Gill (उपकप्तान), श्रेयस, हार्दिक, सिराज, तिलक.... 9 से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेला जाएगा एशिया कप 2025?

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव हैं। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान पद सौंपने की बात की जा रही थी। लेकिन हार्दिक पांड्या की इंजरी के चलते सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। उन्होंने टीम इंडिया को कई सीरीज जिताई हैं। जिसके बाद एशिया कप 2025 में भारतीय टीम उनकी कप्तानी में ही खेलती दिखाई दे सकती है। वहीं, टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) होंगे।

हालांकि, टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के समय सूर्यकुमार यादव का हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद उनकी मैदान पर वापसी की लेकर संशय की स्थिती है। लेकिन हाल ही रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें साफ किया गया है कि सूर्या ने मैदान पर एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में वापसी की है। अब खिलाड़ी की फिटनेस पर सभी की नजर है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। लेकिन अगस्त के आखिरी सप्ताह में बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें- शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), अभिमन्यु, अर्शदीप, जुरेल....वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Tagged:

shubman gill team india bcci Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर