शतकों की झड़ी लगाकर भी अधूरा रहा कप्तान गिल का सपना, तो ओवल में फिर टीम इंडिया ने फॉलो किया ये शर्मनाक ट्रेंड
Published - 02 Aug 2025, 09:52 PM | Updated - 02 Aug 2025, 11:40 PM

Table of Contents
Oval Test: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने पहली पारी की असफलता को पीछे छोड़ते हुए बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन वापसी की। 2 अगस्त को खेले गए तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने लगातार रन बटोरते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।
ओवल टेस्ट (Oval Test) में एक ओर जहां बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं दूसरी ओर कई अहम रिकॉर्ड्स भी बने। लेकिन इस बीच कप्तान शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। जबकि युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने-अपने प्रदर्शन से एक खास मुकाम हासिल किया। तो आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर जो ओवल टेस्ट (Oval Test)के तीसरे दिन बने...
Oval Test के तीसरे दिन बने ये रिकॉर्ड्स
1. टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन:
- 480 रन* – रवींद्र जडेजा बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)
- 474 रन – वीवीएस लक्ष्मण बनाम वेस्टइंडीज, 2002 (विदेश में)
- 374 रन – रवि शास्त्री बनाम इंग्लैंड, 1984/85 (घरेलू सीरीज)
- 350 रन – ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018/19 (विदेश में)
2. किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक:
- 21 शतक – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1955
- 20 शतक – वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2003/04
- 19 शतक – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025
3. किसी एक टीम द्वारा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक:
- 12 शतक – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1955 (विदेश में, 5 टेस्ट)
- 12 शतक – पाकिस्तान बनाम भारत, 1982/83 (घरेलू, 6 टेस्ट)
- 12 शतक – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, 2003/04 (घरेलू, 4 टेस्ट)
- 12 शतक – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में, 5 टेस्ट)
4. भारत की ओर से किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन:
- 774 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971 (विदेश में)
- 754 रन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)
- 732 रन – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
- 712 रन – यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (घरेलू)
- 692 रन – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश में)
5. आकाश दीप 2011 के बाद पहले भारतीय नाइटवॉचमैन बने, जिन्होंने टेस्ट में 50+ रन बनाए। इससे पहले अमित मिश्रा ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 84 रन जड़े थे। ओवल टेस्ट (Oval Test) की दूसरी पारी में उन्होंने 66 रन बनाए।
6. इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई मौजूदा टेस्ट सीरीज़ 21वीं सदी की सबसे हाई-स्कोरिंग टेस्ट सीरीज़ बन गई है। इस सीरीज़ में अब तक 45 बार बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, जो इस सदी में किसी एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा है।
7. ओवल टेस्ट (Oval Test) के तीसरे दिन के पहले घंटे में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 14 ओवर में 52 रन बना लिए, लेकिन बल्लेबाजों ने हर तीसरी गेंद पर गलती से शॉट यानी "फॉल्स शॉट" खेला। इस सीरीज़ में इससे ज्यादा गलत शॉट्स सिर्फ एक बार खेले गए थे। ओवल टेस्ट (Oval Test) के दूसरे दिन के पहले सत्र में यह आंकड़ा 38.9% था। उस दौरान 21.4 ओवर में 129 रन बने थे, लेकिन 5 विकेट भी गिर गए थे।
8. किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 300 से ज़्यादा रन
- 14 - एशेज़, 1928/29
- 13 - वेस्टइंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975/76
- 13 - एशेज़, 1993
- 13 - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*
इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत ने आठवीं बार 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा एक ही सीरीज़ में ऐसा करने का यह संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (1910/11 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ), इंग्लैंड (1928/29 की एशेज़ में) और ऑस्ट्रेलिया (1975/76 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ) ने ये कारनामा किया था।
9. इंग्लैंड में खेली गई किसी भी टेस्ट सीरीज़ में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 50 या उससे ज्यादा रन की पारियाँ खेलने वाले खिलाड़ी:
- रवींद्र जडेजा – 6 बार (2025)
- सुनील गावस्कर – 5 बार (1979)
- विराट कोहली – 5 बार (2018)
- ऋषभ पंत – 5 बार (2025)
10. रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज़ में 6 बार 50+ रन बनाए हैं। यह इंग्लैंड में नंबर 6 या नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा है। उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स (5, 1966) का रिकॉर्ड तोड़ा है। साथ ही, यह भारत के लिए भी नंबर 6 या नीचे किसी भी सीरीज़ में सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण (5, 2002) का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा।
11. टेस्ट क्रिकेट में विदेश (Away) में नंबर 6 या नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा बार 50 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- गैरी अलेक्ज़ेंडर (वेस्टइंडीज़) – 6 बार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1960/61
- वसीम राजा (पाकिस्तान) – 6 बार, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 1976/77
- रवींद्र जडेजा (भारत) – 6 बार, इंग्लैंड के खिलाफ 2025
12. किसी विदेशी टेस्ट सीरीज़ में छठे या उससे नीचे के क्रम पर सर्वाधिक रन
- 722 - सर गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1966
- 517 - वसीम राजा (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, 1976/77
- 516 - रवींद्र जडेजा (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2025*
- 506 - स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1989
13. टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ किसी सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक 50 से अधिक रन
- 9 - ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट (इंग्लैंड)
- 8 - गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज)
- 7 - एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)
- 7 - मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
- 7 - बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर