ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी फ्लॉप, अब अफ्रीका ODI सीरीज के लिए गंभीर ने तय कर लिया भारत का कप्तान

Published - 25 Oct 2025, 11:36 AM | Updated - 25 Oct 2025, 11:38 AM

Shubman Gill

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज सिडनी में खेला जा रहा है। इस सीरीज में चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहली बार वनडे टीम की कप्तानी सौंपी थी।

हालांकि, बतौर कप्तान गिल (Shubman Gill) उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और अपनी पहली ही वनडे सीरीज में टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम अपना अगला वनडे असाइनमेंट नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के रूप में खेलेगी।

इस सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम में नया बदलाव करते हुए एक अन्य खिलाड़ी को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। आइये जानते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कौन करेगा कप्तानी ?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में निराशाजनक सीरीज के बाद भारतीय के हेड कोच गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) पर ही भरोसा जताया हैं।

गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का भविष्य कप्तान मन जाता हैं , ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें इस सीरीज में भी बतौर कप्तान दोबारा मौका देना चाहेगी।

गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली हैं , जिसमे उन्होंने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया हैं। गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 -2 की बराबरी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 2 -0 से सीरीज जीती।

श्रेयस अय्यर को मिली उपकप्तानी, Shubman Gill के साथ निभाएंगे अहम भूमिका

आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। अय्यर ने पिछले कुछ महीनों में मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया है और घरेलू क्रिकेट में उनके नेतृत्व कौशल की खूब सराहना हुई है।

टीम प्रबंधन ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के सहयोगी के रूप में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि भविष्य के लिए एक मजबूत नेतृत्व समूह तैयार किया जा सके। दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज अय्यर के लिए अपने नेतृत्व और प्रदर्शन दोनों को साबित करने का सुनहरा मौका होगी।

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी

आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को दो बड़े खिलाड़ियों की वापसी से मजबूती मिलने वाली है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे।

दोनों खिलाड़ियों को हाल की सीरीजों में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटने के लिए तैयार हैं।

हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम को गेंद और बल्ले दोनों विभागों में गहराई मिलेगी। मिडल ऑर्डर में उनका अनुभव और डेथ ओवर्स में तेज़ रन बनाने की क्षमता टीम के लिए अहम होगी।

वहीं, बुमराह की वापसी से गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, खासकर शुरुआती ओवरों में स्विंग और डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर के ज़रिए वे विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव की संभावना नहीं

ऑस्ट्रेलिया दौरे के समापन के बाद जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, तो टीम में बड़े बदलाव देखने की संभावना कम है। चयनकर्ताओं के मुताबिक, ज्यादातर खिलाड़ी वही रहेंगे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज का हिस्सा हैं।

हालांकि, पिच की परिस्थितियों और खिलाड़ियों के वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए कुछ मामूली फेरबदल किए जा सकते हैं। टीम प्रबंधन का उद्देश्य संयोजन को स्थिर रखते हुए आगामी टूर्नामेंटों से पहले खिलाड़ियों को अधिक मैच प्रैक्टिस देना है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित वनडे स्क्वाड कुछ इस प्रकार हैं :

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवती , ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , यशस्वी जायसवाल , जसप्रीत बुमराह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के तीन वनडे मैचों का शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्टेडियमस्थानसमय
30 नवंबर 2025पहला वनडेJSCA इंटरनेशनल स्टेडियमरांचीदोपहर 1:30 बजे
3 दिसंबर 2025दूसरा वनडेशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियमरायपुरदोपहर 1:30 बजे
6 दिसंबर 2025तीसरा वनडेवाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियमविशाखापट्टनमदोपहर 1:30 बजे

ये भी पढ़े : कैनबरा टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, इन 5 खिलाड़ियों की कोच गंभीर कर रहे छुट्टी

Disclaimer: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 15 सदस्यीय टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

Gautam Gambhir IND VS SA Shubman Gil INDvsAUS

शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी सौंपी गई है।

पहला वनडे 30 नवंबर 2025 को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा।