WTC के लिए शुभमन गिल ने इन विदेशी खिलाड़ियों के साथ की तैयारी, बयान में किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC फाइनल में खराब बल्लेबाजी के बाद अब आईसीसी ने शुभमन गिल को दिया खास सम्मान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दोनों ही तैयार हैं. यह मैच 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथेम्प्टन के द एजेस बाउल स्टडेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में दोनों ही टीम के खिलाड़ी बेहद एक्साइटेड हैं. जिसका अंदाजा एक के एक भारतीय खिलाड़ियों की आर रही प्रतिक्रियाओं से लगा सकते हैं. इसी बीच शुभमन गिल (shubman gill) ने इस मुकाबले की तैयारी को लेकर क्या बयान दिया है. जानते हैं इस खबर के जरिए.

गिल ने WTC की तैयारी को लेकर दिया बयान

shubman gill

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम 2 जून को रवाना होगी. अभी पूरी टीम मुंबई में क्वारंटीन में वक्त बिता रही है. कुछ वक्त पहले ऐसी खबर आई थी कि टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप से पहले इंग्लैंड में अभ्यास करने का मौका नहीं दिया जाएगा. लेकिन, हाल ही में ऐसी खबर भी सामने आई थी कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद 3 दिन के सख्त क्वारंटीन के बाद खिलाड़ीयों को मैदान पर प्रैक्टिस करने की अनुमति होगी.

फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के पास अभ्यास करने के लिए पूरे 12 दिन होंगे. ऐसे में सभी खिलाड़ियों को खुद को अच्छे से तैयार करने लंबा वक्त होगा. फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर कौन सा खिलाड़ी उतरेगा. अभी इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हैं. लेकिन, शुभमन गिल (shubman gill) ने इस मैच की तैयारी को लेकर कितने तैयार हैं. इसका खुलासा हाल ही में उन्होंने किया है.

पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों के सामने IPL में खेलना WTC के लिए अच्छी तैयारी

publive-image

अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए शुभमन गिल (shubman gill) ने बताया कि,

"आईपीएल के दौरान केकेआर में नेट्स पर पैट कमिंस (Pat Cummins), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) जैसे गेंदबाजों का सामना करने से काफी मदद मिलती है. उन्हें लंबे समय तक खेलते हुए आत्मविश्वास भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जब आप बाहर जाकर खेलते खेलते हैं, तो आप जानते हैं कि वो किस तरह की गेंदबाजी करेंगे. वही चीजें मायने रखती हैं". 

इसी सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि,

"ऑस्ट्रेलिया में हमारा प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था. हमारी टीम बीते कुछ सालों से विदेशी दौरों पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. इसलिए हमारा आत्मविश्वास बहुत ज्यादा बढ़ा है. ऐसे में मुझे लगता है कि हमारे लिए इससे बेहतर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारी हो ही नहीं सकती थी". 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया टेस्ट डेब्यू

publive-image

शुभमन गिल (shubman gill) ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बीते साल के आखिरी महीने में 26 दिसंबर को टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था. पहले ही मुकाबले की दोनों पारियों में उनके बल्ले से अच्छे खासे रन निकले थे. इसके बाद बाकी मुकाबलों में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में उनका बल्ला संघर्ष करते हुए दिखाई दिया. ऐसे में अगर उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप में ओपनिंग करने का मौका मिलता है, तो वो कितने कारगर साबित होंगे ये तो वक्त बताएगा.

शुभमन गिल पैट कमिंस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 लॉकी फर्ग्यूसन