ऋषभ पंत नहीं, बल्कि ये बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाएगा धमाल, पहले भी कंगारुयों को दे चुका है जख्म

Published - 22 Sep 2024, 06:24 AM

Rishabh Pant नहीं, बल्कि ये बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाएगा धमाल, पहले भी कंगारुयों को दे...

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को दौरे पर जाना है। जहां भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलगी। इस सीरीज में हर किसी की नजर Rishabh Pant पर जरूर रहेगी। इंजरी के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन और पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में उनका दममदार खेल फैंस को अबी भी याद है।

हर किसी को एक बार फिर उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ साथ एक खिलाड़ी और है जिसने गाबा में भारतीय टीम की जीत में बहुत अहम योगदान दिया था। गाबा में केली उनकी शानदार पारी को लोग ज्यादा याद नहीं करते लेकिन उस जीत में उनकी पारी सबसे अहम योगदान था और एक बार फिर से वो ऑस्ट्रेलिया में दम दिखाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

शुभमन गिल की गाबा में मैच जिताऊ पारी

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने गाबा में भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल गिल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी पारी ने गाबा के मैदान पर भारतीय टीम की जीत की नींव रखी थी।

चेतेश्वर पुजारा के साथ उनकी साझेदारी के दम पर भारतीय टीम लक्ष्य के करीब पहुंच पाई थी और बाद में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लाजवाब पारी के साथ मैच को खत्म किया था। अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हर किसी की नजर शुभमन गिल पर रहेगी।

यह भी पढ़िए- VIDEO: ऋतुराज बने सुपरमैन, हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, रियान पराग भी नहीं कर पाए यकीन

Rishabh Pant ने खत्म किया था मैच

शुभमन गिल और पुजारा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का काम किया था। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने भारत के लिए 138 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी। भारत ने यह मुकाबला जीता था और पंत (Rishabh Pant) की इस पारी को आज तक भुलाया नहीं जा सका है। गाबा के मैदान पर वो जीत भारतीय टीम की पहली जीत थी। ऋषभ पंत के बेखौफ अंदाज के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को घुटने टेकने पड़े थे।

Rishabh Pant और शुभमन गिल का फॉर्म भी शानदार

बांग्लादेश के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म शानदार नजर आया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 128 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली तो वहीं शुभमन गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अगर इसी तरह से बना रहता है तो ऑस्ट्रेलिया में इन दोनों का बल्ला गरजता नजर आएगा।

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के गर्दिश में सितारे, वापसी के इंतजार में नहीं ले रहे सन्यास

Tagged:

shubman gill australia cricket team rishab pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.