वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी बल्लेबाजी तो नहीं लेकिन एक खास वजह के चलते सुर्खियों में हैं। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। पहले मैच में जीत दर्ज कर भारत 1-0 से सीरीज में आगे हैं, पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया ने मेजबानों पर शिकंजा कसा हुआ है।
इसी बीच यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की एक कैरेबियन मॉडल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) भी नजर आ रहे हैं।
Shubman Gill आए विंडीज़ मॉडल के साथ नजर
20 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। 22 जुलाई को इस मैच के तीसरे दिन का खेल होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन वेस्टइंडीज की एक मॉडल के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आए। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि ये सुपरमॉडल कोई और नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड ऐशे अब्राहम हैं।
दरअसल, त्रिनिदाद और टोबैगो की रहने वाली ऐशे अब्राहम ने जल ने हाल ही में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है। इसलिए पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने एके अब्राहम को क्वींस पार्क ओवल में आमंत्रित किया था। इस दौरान उनकी मुलाकात टीम इंडिया के खिलाड़ियों से भी और उन्होंने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शुभमन गिल और ईशान किशन के साथ फ़ोटो खिंचवाई।
Miss World Aché Abrahams from Trinidad & Tobago meets Indian cricketers Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, and Ishan Kishan, expressing her delight and excitement during their interaction.
📸: RevSportz pic.twitter.com/dyVo4FpvNt
— CricTracker (@Cricketracker) July 22, 2023
यशस्वी जायसवाल बने शुभमन गिल के लिए खतरा
गौरतलब है कि शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए हैं। 2 टेस्ट मैचों में अबतक 2 पारियों में गिल क्रमश: 6 और 8 रन ही बना पाए, साथ ही वह नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। क्योंकि यशस्वी जायसवाल को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला।
उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की खूब कुटाई की। इस दौरान उनके अपने इंटनरेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी जड़ दिया। उन्होंने 171 रन की यादगार पारी खेल सब को हैरान कर डाला। वहीं, दूसरे मैच में भी उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल ने 57 रन की उपयोगी पारी खेली। वह भले ही इसे शतक में तब्दील करने में नाकाम रहें लेकिन उनकी इस पारी से सब इंप्रेस हुए।
यह भी पढ़ें: रोहित-यशस्वी ने की गेंदबाजों की जमकर कुटाई, फिर विराट ने निकाली हेकड़ी, पहले दिन भारत ने बनाया दबदबा