Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल ने भले ही सीमित ओवरों में खुद को साबित किया है. लेकिन टेस्ट में वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में गिल केवल 28 रन बनाने में सफल रहे. अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट) केपटाउन में खेलेगी. यह मैच बुधवार 3 जनवरी से खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल के बाहर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. इसकी अपडेट टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मुकाबला आइये जानते हैं.
Shubman Gill जल्द होंगे टीम इंडिया से बाहर
दरसअल दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill)को लेकर दिनेश कार्तिक ने चेतावनी दी है। साथ ही भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक ने गिल के प्रदर्शन पर सवाल भी उठाए हैं. गिल के प्रदर्शन को देखकर दिनेश कार्तिक ने कहा कि, 'उनपर कई सवालिया निशान हैं. अब तक वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. 20 टेस्ट मैच खेलने के बाद वह 30 की औसत से रन बना रहे हैं. लेकिन, अगर वह अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनकी जगह पर सवालिया निशान लग जाएगा.'
कार्तिक ने सरफराज खान की तारीफ
शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा दिनेश कार्तिक ने सरफराज खान की तारीफ की. साथ ही उन्होंने रजत पाटीदार का भी बातचीत के दौरान जिक्र किया . घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान का भी जिक्र किया. सरफराज ने अब तक 42 टेस्ट खेले हैं और 70.98 की औसत से 3691 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 13 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. कार्तिक का मानना है कि चयनकर्ताओं को अब आगे बढ़कर सरफराज खान और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.
पिछली 6 पारियों में गिल का रहा है निराशाजनक प्रदर्शन
गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill)पिछले 4 टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. पिछले साल उन्होंने द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC फाइनल) की दोनों पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले.
इसके बाद गिल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 29 रन जोड़े. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी गिल का बल्ला शांत है. बता दें कि अब तक 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 की औसत और 58.9 की स्ट्राइक रेट से 994 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक लगाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 44 मैचों में 61.4 की दोगुनी औसत से 2271 रन बनाए हैं.