जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल इस खिलाड़ी से निभाएंगे दुश्मनी, एक भी मैच की प्लेइंग-XI में नहीं देंगे खेलने का मौका

Published - 01 Jul 2024, 07:51 AM

shubman-gill will probably not give a chance to yashasvi jaiswal in the T20 series on Zimbabwe tour...

Shubman Gill: भारत की टीम अब जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली है। जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 6 जुलाई से होगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी है। पहली बार वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम की कमान संभालने वाले हैं।

ऐसे में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करेगी। इस पर हर किसी की निगाहे होंगी। वही गिल किस तरह की प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगे, इसे लेकर कई तरह के सवाल जहन में चल रहे होंगे? प्लेइंग 11 कैसी होगी ये तो मैच के दौरान पता चलेगा। लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ एक खिलाड़ी के साथ भेदभाव करते हुए गिल नजर आ सकते हैं। कौन होगा ये प्लेयर जानते हैं?

इस खिलाड़ी को मौका नहीं देंगे Shubman Gill?

  • मालूम हो कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में 4 ओपनरों को मौका दिया गया है।
  • इनमें अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (Shubman Gill) रूतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है।
  • गिल कप्तान होने के नाते पहले ओपनर होंगे, जबकि दूसरा ओपनर कौन होगा, यह अभी साफ नहीं है।
  • ज्यादा संभावना यही है कि गिल के लिए यशस्वी जायसवाल पहली पसंद नहीं होंगे। इसका एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि वर्ल्ड कप 2024 में गिल से ऊपर चयनकर्ताओं ने यशस्वी को प्राथमिकता दी थी। ऐसे में उनके साथ कप्तान भेदभाव करते हुए नजर आ सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना मुश्किल

  • दूसरे ओपनर के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ यशस्वी जायसवाल बेस्ट विकल्प साबित होंगे। लेकिन, जिम्बाब्वे दौरे पर उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना अग्निपरीक्षा देने से कम नहीं होगा।
  • क्योंकि जायसवाल एक बेहतरीन खिलाड़ी और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव भी हो गया है।
  • लेकिन उनको मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि वे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल थे।
  • ऐसे में उनके वर्क लोड को देखते हुए भी उन्हें आराम मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट ऋतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा में से किसी एक को गिल के साथ ओपनिंग करा सकता है।
  • मालूम हो कि अभिषेक ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। यही वजह है कि उन्हें मौका दिया गया है।

ऋतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा में से किसी को मिलेगा मौका?

  • ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हुए भारत के लिए शतक भी जड़ चुके हैं। ये सेंचुरी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ी थी।
  • ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ में से कौन शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ओपनिंग करेगा।
  • अगर भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से हरारे में होगी।
  • जिसके बाद दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, जबकि चौथा और पांचवां मैच 13 जुलाई और 14 जुलाई को होगा।

ये भी पढ़ें: भारत की जीत की खुशी में डूबे शाहीन अफरीदी, जमकर मनाया जश्न, रोहित-विराट को दिया खास संदेश

Tagged:

shubman gill yashasvi jaiswal IND vs ZIM