पहला टी20 नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कटक में टीम इंडिया का उपकप्तान

Published - 06 Dec 2025, 11:37 AM | Updated - 06 Dec 2025, 11:41 AM

Shubman Gill

Shubman Gill : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से टी 20 सीरीज का आगाज़ होगा और इस सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जाएगा।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। वहीं, भारतीय टीम के नियमित उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे।

ऐसे में उनकी जगह किस खिलाड़ी को उपकप्तानी मिल सकती है, यह बड़ा सवाल है। आइए जानते हैं, सीरीज के पहले मैच में उपकप्तान कौन हो सकता है।

टी 20 सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे Shubman Gill

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे। हालाँकि उन्हें टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन पहले मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

गिल (Shubman Gill) को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। चोट इतनी गंभीर थी कि वे न सिर्फ टेस्ट सीरीज, बल्कि वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।

अब उनकी टी20 में वापसी भी फिटनेस के आधार पर निर्भर करेगी। अगर वे सीरीज के दौरान फिट हो जाते हैं, तो उन्हें बाकी बचे मुकाबलों में खेलने का मौका मिल सकता है।

हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कटक में टीम इंडिया का उपकप्तान

शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की उपकप्तानी हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट अक्षर पर भरोसा जताते हुए उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है।

अक्षर पटेल पिछले कुछ समय से भारत के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। चाहे गेंदबाज़ी में किफायती स्पेल हों या बैटिंग में अहम रन, उन्होंने कई मौकों पर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। यही कारण है कि उनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

यदि अक्षर को उपकप्तानी मिलती है, तो कटक में होने वाला मुकाबला उनकी नेतृत्व क्षमता की पहली बड़ी परीक्षा भी होगा। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि अक्षर शांत स्वभाव के साथ परिस्थितियों को समझकर फैसले लेने में सक्षम हैं, जो उन्हें उपकप्तान की भूमिका का मजबूत दावेदार बनाता है।

9 दिसंबर से शुरू होगी भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पाँच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा।

चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आखिरी टी20 खेला जाएगा, जिसके साथ साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), संजू सैमसन (विकेट-कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.

नोट : *फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर ही शुभमन गिल (Shubman Gill) खेल सकते हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज 2025: पूरा शेड्यूल

मैचतारीखस्थानसमय
पहला टी2009 दिसंबरकटकशाम 7 बजे
दूसरा टी2011 दिसंबरन्यू चंडीगढ़शाम 7 बजे
तीसरा टी2014 दिसंबरधर्मशालाशाम 7 बजे
चौथा टी2017 दिसंबरलखनऊशाम 7 बजे
पांचवां टी2019 दिसंबरअहमदाबादशाम 7 बजे

ये भी पढ़े : कटक टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल, संजू-अभिषेक ओपनर, नंबर-3-4-5 पर सूर्या, तिलक, हार्दिक....

Tagged:

Shubhman Gill hardik pandya IND VS SA axar patel
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

9 दिसंबर

सूर्यकुमार यादव