शुभमन गिल को नहीं मिलेगी ODI की कप्तानी, BCCI ने कर दिया साफ, 273 वनडे मैच खेलने वाला ये बल्लेबाज करेगा कैप्टेंसी

Published - 04 Sep 2025, 03:51 PM | Updated - 04 Sep 2025, 03:54 PM

Shubman Gill Will Not Get Captaincy Of ODI BCCI Has Made It Clear This Batsman Who Played 273 ODI Matches Will Take Captaincy

Shubman Gill: भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भविष्य में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है, ऐसा कहा जा रहा है। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद उन्हें टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। साथ ही टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले एशिया कप से पहले गिल को टी-20 में उप-कप्तानी सौंप दी गई है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) को एकदिवसीय टीम का कप्तान भी बनाए जाने की कई खबरें सामने आई हैं। लेकिन अब लगभग साफ हो गया है कि गिल को वनडे टीम की कप्तानी नहीं मिलने वाली है। देश के लिए 273 वनडे खेलने वाले कप्तान को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा। कौन है ये खिलाड़ी? क्या है इसके पीछे की वजह? जानिए...

Shubman Gill को लेने के लिए अगरकर चढ़ा रहे सूर्या के करीबी की बलि, लेकिन मैनजमेंट ने नहीं चलने दी चयनकर्ता की मनमानी

Shubman Gill नहीं ये खिलाड़ी करेगी ODI कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट टीम के कप्तान हैं और टी-20 में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि गिल को ही आने वाले समय में एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा ने ब्रोंको टेस्ट पास कर लिया है, जिसके चलते भविष्य में वो ही टीम की कप्तानी करेंगे। आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 तक वो एकदिवसीय टीम के कप्तान रहे सकते हैं।

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं 273 वनडे मैच

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 273 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने 11168 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम पर 32 शतक और 58 अर्ध-शतक लगाए हैं।

इसी के साथ ही हिटमैन ने टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट और 159 टी-20 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने आईसीसी टी-20 विश्वकप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। वो टीम को वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में भी ले गए थे। लेकिन वहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

प्रारूपमैचरनउच्चतम स्कोरस्ट्राइक रेट100s50sचौकेछक्के
टेस्ट67430121257.05121847388
वनडे2731116826492.8032581045344
टी201594231121*140.89532383205

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india Rohit Sharma ODI World Cup
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 273 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने 11168 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम पर 32 शतक और 58 अर्ध-शतक लगाए हैं। इसी के साथ ही हिटमैन ने टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट और 159 टी-20 मैच खेले हैं।

रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली है।