New Update
Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीतने में कामयाब रही। बतौर कप्तान गिल का भारत के साथ यह पहला दौरा था, जिसमें वे सफल रहे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अगले दौरे पर कप्तानी नहीं मिलेगी। सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्कि अगले दौरे के लिए बतौर खिलाड़ी उनका टीम इंडिया में चुना जाना भी मुश्किल है। इस बात की संभावना कम ही है कि चयनकर्ता उन्हें मौका देंगे। आइए आपको बताते हैं इसकी वजह?
Shubman Gill को नहीं मिलेगा मौका
- मालूम हो कि टीम इंडिया को अब 26 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है, जहां भारत को टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।
- दोनों सीरीज के लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान होने वाला है। लेकिन उम्मीद है कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव होगा।
- शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज की कमान मिलेगी। इस दौरे पर गिल का बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी भी चुना जाना मुश्किल है।
गिल का प्रदर्शन खास नहीं
- शुभमन गिल (Shubman Gill ) को मौका न मिलने की वजह उनका खराब प्रदर्शन है। बेशक, बतौर कप्तान वे सफल रहे हैं। लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्होंने खराब प्रदर्शन किया है।
- उन्होंने 5 मैचों में 170 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में रन बनाए। यह भी काफी स्लो रन रहे। यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में चुनना मुश्किल है।
- इसके अलावा गिल को न चुने जाने की वजह दूसरे खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन भी हो सकता है।
इन खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे दौरा पर बिखेरा जलवा
- इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में चार ओपनर बल्लेबाजों को मौका मिला था।
- इनमें शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है।
- इनमें जायसवाल, अभिषेक और गायकवाड़ तीनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे सीरीज में ऋतुराज का प्रदर्शन वाकई अच्छा रहा।
- वे बतौर ओपनर नहीं खेले। उन्होंने अपने नैचुरल नंबर से हटकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की। उन्होंने चार मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट और 65 की औसत से कुल 133 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जिम्बाब्वे जाने वाले 8 खिलाड़ी हुए बाहर