शुभमन गिल नहीं होंगे अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा, इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने को तैयार अजीत अगरकर
Published - 23 Nov 2025, 10:57 AM | Updated - 23 Nov 2025, 11:02 AM
Table of Contents
Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय टीम की आधिकारिक घोषणा 23 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन की जा सकती है। टीम चयन के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ चयनकर्ता आरपी सिंह और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं और टीम चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
हालांकि, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में नहीं होगी, क्योंकि वह अभी भी गर्दन की इंजरी से जूझ रहे हैं और श्रृंखला से पहले उनका पूरी तरह से स्वस्थ होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में चीफ सेलेक्टर इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया का कप्तान बना सकते हैं।
Shubman Gill हो सकते हैं बाहर
भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते समय चोटिल हो गए थे। गिल (Shubman Gill) ने जैसे ही स्लॉग स्वीप खेलकर खड़े हुए तो कुछ सकेंड बाद ही उन्हें गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया।
हालांकि, उस समय तक गिल का दर्द बेहद कम लग रहा था, लेकिन शाम तक उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा और अब वह गर्दन की समस्या के कारण मुंबई में गए हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल (Shubman Gill) की जांच जाने-माने रीढ़ की चोट के विशेषज्ञ (स्पाइनल इंजरी स्पेशलिस्ट) डॉक्टर अभय नेने से करवाई गई है। साथ ही खबरें ये भी हैं कि गिल की चोट केवल गर्दन की मोच तक सीमित नहीं है और इसी को समझने के लिए उनकी लगातार जांच की जा रही है। ऐसे में गिल (Shubman Gill) का वनडे सीरीज से बाहर होना लगभग तय हो गया है।
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
शुभमन गिल (Shubman Gill) की अनुपस्थिति में कप्तानी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल को भारतीय टीम का एकदिवसीय कप्तान अफ्रीका वनडे सीरीज में बनाया जा सकता है। बता दें कि, केएल राहुल 2022-23 में 12 एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 8 मैच जीते हैं तो 4 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
🚨 CAPTAIN KL RAHUL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2025
- KL Rahul is likely to lead India in the ODI series against South Africa. [Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/MKpAGkVgxP
केएल राहुल की एकदिवसीय कप्तानी में भारत ने 66.66 प्रतिशत मैच जीते थे। इसके अलावा केएल टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 मैचों में भी कप्तानी कर चुके हैं तो उनके पास आईपीएल में भी पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों की कप्तानी करने का अच्छा-खासा अनुभव मौजूद है।
अफ्रीका ODI सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, संजू सैमसन और उनके सगे भाई दोनों को मिली एंट्री
ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत
शुभमन गिल (Shubman Gill) अगर वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह प्रारंभिक बल्लेबाज की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा मिलकर संभाल सकते हैं। यशस्वी ने भारत के लिए केवल एक वनडे खेला है, लेकिन यह सीरीज उनके एकदिवसीय करियर के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि अगर वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो चयनकर्ता उन्हें भविष्य के लिए स्क्वाड में रख सकते हैं।
वहीं, गिल (Shubman Gill) के अलावा श्रेयस अय्यर का खेलपाना भी मुश्किल लग रहा है और ऐसे में उनकी जगह नंबर चार पर तिलक वर्मा और ऋषभ पंत में से किसी एक को आजमाया जा सकता है। हालांकि, दौड़ में ऋतुराजय गायकवाड़ भी काफी आगे चल रहे हैं, जिन्हें अफ्रीका ए के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
अफ्रीका ODI सीरीज से पहले संजू सैमसन की चमकी किस्मत, बने टीम के कप्तान, ये खिलाड़ी उपकप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर