चोट के चलते शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट मैच, अब ये खिलाड़ी करेगा नंबर-4 पर भारत के लिए बल्लेबाजी
Published - 17 Nov 2025, 02:18 PM | Updated - 17 Nov 2025, 02:21 PM
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा।
इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) का खेलना मुश्किल है। ऐसे में उनकी जगह नंबर चार पर कौन सा खिलाड़ी खेल सकता है आपको हम बताने जा रहे हैं।
दूसरे टेस्ट से बाहर Shubman Gill
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के मुख्य कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
गिल का इस मुकाबले में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। गिल को गर्दन में चोट लगी है, इसकी वजह से वह पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही मैदान से बाहर चले गए थे। उसके बाद पूरे मैच में शुभमन गिल मैदान पर नजर नहीं आये, और अब उनके गुवाहाटी टेस्ट मैच में खेलने की संभावनाएं भी बेहद कम है।
देवदत्त पाडिक्कल कर सकते हैं शुभमन गिल को रिप्लेस
भारतीय टीम के मुख्य कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अगर गुवाहाटी टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल उनके रिप्लेसमेंट को लेकर है। इन परिस्थितियों में देवदत्त पाडिक्कल जो कि पहले से ही 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है उन्हें शुभमन गिल की जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए शामिल किया जा सकता है।
पाडिक्कल काफी समय से टीम में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, सुदर्शन को लगातार टीम में मौका मिलता रहा है लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज को को अभी भी अपने मौके का इंतजार है। अब गिल की अनुपस्थिति में उनका यह इंतजार पूरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत के बाद दोहा में भी टीम इंडिया ने कटवाई नाक, पाकिस्तान के हाथों झेली 8 विकेटों से शर्मनाक हार
कुछ इस तरह का है पाडिक्कल का करियर
भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 90 रन निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर 65 का है। इस दौरान वह एक अर्धशतक जड़ चुके हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ आया था। हालांकि उन्होंने भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं इसी वजह से उन्हें भारत की टीम में मौका मिला है।
अब इस मुकाबले में उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट के तौर पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। पाडिक्कल ने आखिरी बार भारत की टीम के लिए पर्थ के मैदान पर टेस्ट मैच खेला था जहां पर उनके बल्ले से बड़े रन नहीं निकल सके थे। इसके बाद घरेलू टेस्ट सीजन में उन्होंने बल्ले से जमकर रन बनाए और एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान घोषित, अब ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे टीम की जिम्मेदारी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।