New Update
Shubman Gill: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, सीरीज़ का पहला मुकाबला 6 जुलाई से होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. इस दौरे के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill)को कप्तान बनाया गया है, जबकि कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है. माना जा रहा है कि गिल अपनी कप्तानी में 3 खिलाड़ियों को पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका देंगे. इन 3 खिलाड़ियों में 2 बल्लेबाज़ों के अलावा 1 तेज़ गेंदबाज़ का नाम शामिल है.
रियान पराग
- लिस्ट में पहला नाम रियान पराग का आता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
- पराग ने आईपीएल 2024 से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी रनों का अंबार लगाया था और टूर्नामेंट के सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने थे.
- इस फॉर्म को उन्होंने आईपीएल में भी जारी रखा. पराग ने कई मौके पर राजस्थान के लिए शानादार खेल दिखाया था. उन्होंने इस सीज़न आरआर के लिए कई मैच में जीत भी दिलाई.
- अब उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला. गिल (Shubman Gill)उन्हें पहले ही मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. पराग ने अब तक खेले गए मुकाबले में 16 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया था.
अभिषेक शर्मा
- लिस्ट में अगला नाम अभिषेक शर्मा का आता है. अभिषेक और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक साथ ही भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में प्रतिनिधित्व किया. लेकिन गिल अब तक तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए.
- हालांकि अभिषेक को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी समय लग गया. अभिषेक ने भी आईपीएल 2024 में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए भौकाल काटा था.
- आईपीएल 2024 में उन्होंने कई मैच में तूफानी पारी खेलकर हैदराबाद को एकतरफा जीत दिलाई थी और अभिषेक को इसका परिणाम आखिरकार मिल ही गया.
- उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए 16 मैच में 32.67 की औसत के साथ 484 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक के अलावा 204.21 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
तुषार देशपांडे
- सीएसके के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे आईपीएल 2023 से ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. पांडे ने मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट में भी शानदार खेल दिखाया.
- रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी उनकी ओर से कमाल की गेंदबाज़ी देखी गई थी. मुंबई को चैंपियन बनाने में भी पांडे के अहम योगदान रहा था. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में भी तुषार अपनी विकेटटेकिंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
- उन्होंने आईपीएल 2023 में भी खेले गए 16 मैच में 21 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी. इसके अलावा इस सीज़न भी पांडे ने 13 मैच में 17 विकेट लिया.
- शुभमन गिल उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. तुषार भी जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू के लिए कमर कस चुके होंगे.