गौतम गंभीर के 2 चहेतों को शुभमन गिल करेंगे एडिलेड ODI से बाहर, इन स्टार खिलाड़ियों को देंगे बड़ा मौका

Published - 22 Oct 2025, 01:09 PM | Updated - 22 Oct 2025, 01:16 PM

Shubman Gill

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सामने जीत की चुनौती है. क्योंकि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई हार के बाद भारतीय टीम के सामने सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है।

एडिलेड वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गौतम गंभीर के दो चहेतों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

गौतम गंभीर के दो चहेतों को Shubman Gill करेंगे एडिलेड वनडे से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। क्योंकि पर्थ के मैदान पर जिस तरह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है काफी ज्यादा सवाल कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के मन में होंगे।

पहले वनडे मुकाबले में हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने रन भी खर्च किए और कोई विकेट भी नहीं लिया। इसी वजह से कहीं ना कहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) के मन में हर्षित राणा को लेकर भी काफी ज्यादा सवाल होंगे।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS दूसरे वनडे से पहले क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी को रातोंरात बनाया कप्तान

गंभीर के दो चहेतों का कट सकता है टीम से पत्ता

एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की बात की जाए तो इस वनडे में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गौतम गंभीर के दो चहेते खिलाड़ी का पत्ता काट सकते हैं। इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पर्थ में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

पर्थ में खेले गए वनडे मुकाबले में हर्षित राणा ने चार ओवर की गेंदबाजी में 27 रन खर्च किए थे और कोई सफलता हासिल नहीं की थी। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट जरूर हासिल किया था लेकिन उनकी गेंदबाजी को लेकर ऐसा नहीं लगा था कि वह भारतीय टीम को मैच जिता सकते हैं।

हर्षित- सुंदर की जगह इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में अगर हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर की जगह दूसरे खिलाड़ियों की बात की जाए तो प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को इस मुकाबले में खेलने का मौका शुभमन गिल (Shubman Gill) दे सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

सुंदर और हर्षित राणा को लगातार मौका देते हैं गौतम गंभीर

वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा की बात की जाए तो लगातार यह बात होती है कि दोनों खिलाड़ियों को अब तक गौतम गंभीर की कोचिंग के दौरान लगातार मौके मिले हैं। लेकिन हर्षित राणा तो ज्यादातर मौकों पर नाकाम ही नजर आए हैं फिर भी उन्हें लगातार खिलाया जाता है। लेकिन इस बार शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस वनडे मुकाबले में शायद ही मौका देते नजर आए।

यह भी पढ़ें : शुभमन, श्रेयस, विराट, सिराज, कुलदीप.... दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI तैयार