रोहित शर्मा हुई छुट्टी, तो 23 साल का यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, BCCI ने कर ली है तैयारी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Rohit Sharma की जगह 23 साल का यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में मेजबान टीम ने कंगारू टीम के ऊपर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इस सीरीज में मेहमान टीम बेहद शर्मनाक तरीके से पिछड़ चुकी है। इसी कड़ी में भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले तीसरे मुकाबले में पटखनी दे देती है तो वह डब्लूटीसी के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएंगी।

ऐसे में जुलाई में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा एंड कम्पनी  खिताबी जीत हासिल करती है तो हिटमैन टेस्ट की कमान छोंड़ कर केवल वाइट बॉल क्रिकेट की कमान संभाल सकते है। ऐसे में खबरो की माने तो बीसीसीआई टीम के नए कप्तान के रूप में 23 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त कर सकती है।

ये 23 वर्षीय खिलाड़ी बनेगा टेस्ट का नया कप्तान

Rohit Sharma Unbeaten Record in Test As Captain Team India Unbeaten in Home Since 10 Years | रोहित शर्मा अजेय कप्तान! भारत का पिछले 10 साल का होम रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलिया के

खबरो की माने तो 35 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में खिताबी जीत हासिल कर टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते है। वहीं 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौपी जा सकती है। यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहा है। हालांकि, ये खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुरू के दो मैचो में टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल सका था।

लेकिन, खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के स्थान पर यह खिलाड़ी होल्कर स्टेडियम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए देखे जा सकते है। वह मौंजूदा समय में अपने करियर की लाजवाब फॉर्म में चल रहे है। हाल ही में उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला दोहरा शतक ठोका था। बीसीसीआई उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है।

गिल का टेस्ट करियर रिकॉर्ड

23 साल के इस युवा खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाने जा रही BCCI, रोहित शर्मा की होगी छुट्टी 2

भारतीय टीम के युवा सितारे शुभमन गिल ने विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान बना ली है। वह भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते है। हालांकि, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का आगाज टेस्ट क्रिकेट खेलकर की थी। जिसमें उन्हें अपार सफलता भी हासिल हुई है। गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत 26 दिसंबर 2020 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से की थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले है। जिसमे उन्होंने 25 पारियों में 32 की औसत से 736 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारी आई है।

bcci Rohit Sharma indian cricket team shubman gill