सचिन-विराट से भी ज्यादा महान क्रिकेटर बनेंगे शुभमन गिल, इस भारतीय दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
सचिन-विराट से भी ज्यादा महान क्रिकेटर बनेंगे शुभमन गिल, इस भारतीय दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला इस समय शानदार चल रहा है। इंटरनैशनल मैच हो या आईपीएल, दोनों ही जगह खिलाड़ियों के बल्ले से आग निकल रही है। युवा खिलाड़ी की जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुभमन गिल की काफी तारीफ की है। साथ ही उन्होंने गिल की तुलना दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से करते हुए ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बारे में जानकर फैंस शायद इससे सहमत नहीं होंगे।

रॉबिन उथप्पा ने शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े

Robin Uthappa ने कहा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट की दो अगली बड़ी चीजें हैं !

एक न्यूज चैनल से बात करते रॉबिन उथप्पा। शुभमन गिल की सराहना की। उन्होंने कहा, "मुझे पूरी तरह से लगता है कि शुभमन गिल में इतनी क्षमता है कि वह विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जितना बड़ा बल्लेबाज बन सकता है। मुझे वास्तव में लगता है कि उसके पास वह सब कुछ है। वह एक जबरदस्त खिलाड़ी है जो बहुत कुछ खेल सकता है।" शानदार फॉर्म में चल रहा है और इस समय काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहा है। इसके साथ ही रॉबिन ने यशस्वी जायसवाल को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं और मानता हूं कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट में अगली दो बड़ी चीजें हैं।"

वर्ल्ड कप के बाद बदलाव देख सकते हैं: रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappa ने कहा टीम में युवा खिलाड़ियों को दिया जाना चाहिए मौका

यशस्वी और रिंकू सिंह दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। अधिकांश दिग्गज क्रिकेटरों ने टूर्नामेंट के ठीक बाद भारतीय टीम में शामिल करने मांग की थी । केविन पीटरसन और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों ने यशस्वी को एकदिवसीय विश्व कप की योजनाओं में शामिल करने के लिए भी कहा है, लेकिन उथप्पा इससे सहमत नहीं हैं। विश्व कप के इतने करीब इतने बड़े बदलाव करना बुद्धिमानी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि,

"इस तरह के बदलाव विश्व कप के इतने करीब भारत की योजनाओं को बाधित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम के साथ मेरे अनुभव से, मुझे लगता है कि वे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बने रहेंगे क्योंकि विश्व कप के इतने करीब बड़े बदलाव करना बुद्धिमानी नहीं है। और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के बाद हम बड़े बदलाव देख सकते हैं। हां, चोट से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। हम पहले से ही बुमराह को मिस कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे। फिर आपके पास केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं और ये चिंता के क्षेत्र हैं। मुझे उम्मीद है कि हम फिट टीम उतारेंगे और विश्व कप जीतेंगे।" 

Virat Kohli sachin tendulkar india cricket team robin uthappa शुभमन गिल रॉबिन उथप्पा shubman gill