शुभमन गिल तो है कप्तान, लेकिन केएल राहुल पर रहेगा इंग्लैंड टेस्ट का सारा दारोमदार, खुद अजीत अगरकर ने दिया बड़ा बयान
Published - 24 May 2025, 05:49 PM | Updated - 24 May 2025, 05:50 PM

Table of Contents
Shubman Gill : इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है. जबकि उनके डिप्टी यानी वाइस कैप्टेन ऋषभ पंत होंगे. वहीं सीनियर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को भी शामिल किया गया है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होंगी वो इंग्लैंड दौरे पर भारत की बल्लेबाजी को कैसे आगे लेकर जाते हैं. चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने ये भी बताया कि केएल राहुल का इस दौरे पर कितना महत्व रहने वाला है.
यह भी पढ़े : रोहित-विराट ने क्यों अचानक टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, खुद Ajit Agarkar ने किया अब खुलासा
टेस्ट सीरीज के लिए Shubman Gill कप्तान और ऋषभ पंत बने उपकप्तान

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप से संन्यास ता ऐलान कर दिया था. जिसके बाद टेस्ट में टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा ? इसकी चर्चा जोरों पर थी. लेकिन, तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन, शनिवार को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने तस्वीर पूरी तरह से साफ कर दी.
उन्होंने शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट में नए कप्तान के रूप में चुना है. गिल ने आईपीएल में कमाल की कैप्टेंसी की. जबकि घरेलू क्रिकेट में अच्छी लय में दिखे थे. वहीं पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे गिल को 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान के रूप में चुना गया था. वहीं अब टेस्ट सीरीज में नई जिम्मेदारी मिल गई. वहीं उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत को चुना गया हैय
केएल राहुल के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी: अजीत अगरकर
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के सभी सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए. उन्होंने विराट-रोहित के संन्यास पर खुलकर अपनी राय रखी.
जबकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जसप्रीत बुमराह पूरे 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. वहीं इस दौर सीनियर बल्लेबाज के रूप में मात्र केएल राहुल है. उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. स्क्वाड का ऐलान करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि ''वो इस दौरे पर टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे''.
यशस्वी जायसवाल के साथ कर सकते हैं ओपन ?
रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कौन करेगा ? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय है. जबकि रोहित की जगह केएल राहुल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा दा सकता है.
वो पहले भी भारत के लिए कई मौके पर इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं. जबकि विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन को देखा जा सकता है. उन्हें दवाब में बैटिंग करना काफी पसंद है. सुदर्शन इस दौरे पर एंकर की भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Rishabh Pant को अजीत अगरकर ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी