फ्लॉप प्रदर्शन के चलते अफ्रीका टी20 सीरीज से ड्रॉप किये जायेंगे शुभमन गिल, अब ये खिलाड़ी नया टी20 उपकप्तान
Published - 03 Nov 2025, 03:26 PM | Updated - 03 Nov 2025, 03:31 PM
Table of Contents
Shubman Gill: रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को पहली बार लाल गेंद के प्रारूप में टीम का कप्तान बनाया था और उन्होंने पहली ही सीरीज में बल्ले से बवाल काटकर सभी को काफी प्रभावित किया था। टेस्ट के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को वनडे टीम का कप्तान और टी20 प्रारूप में उप कप्तान बनाया गया है, लेकिन टी20 में जब से गिल ने वापसी की है, तब से वह एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
26 वर्षींय उप कप्तान पर भारतीय टीम प्रबंधन लगातार भरोसा जता रहा है, लेकिन का बल्ला चलने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब गिल (Shubman Gill) को अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह इस खिलाड़ी को उप कप्तान बनाया जा सकता है।
Shubman Gill हो सकते हैं ड्रॉप
भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप 2025 से लंबे समय बाद टी20 प्रारूप में वापसी की थी, लेकिन इसके बाद से उनका फ्लॉप शो जारी है। गिल ने पूरे टूर्नामेंट में खेले सात मैचों में 21.16 की साधारण औसत के साथ केवल 127 रन बनाए थे, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था।
जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी वह कोई बड़ी नहीं खेल सके हैं। ऐसे में अगर गिल (Shubman Gill) बचे हुए दो मैचों में भी फ्लॉप रहते हैं तो फिर उनका पत्ता टी20 टीम से साफ किया जा सकता है और उनकी जगह दूसरी खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
ये खिलाड़ी बन सकता है उप कप्तान
अगर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर खराब फॉर्म से जुझ रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 स्क्वाड से बाहर निकालने का बड़ा फैसला लेते हैं तो फिर उनकी जगह तिलक वर्मा को उप कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, 22 वर्षींय तिलक को बीसीसीआई भविष्य के कप्तान के तौर पर अभी से तैयार कर रहा है।
साथ ही तिलक ने भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हमेशा से ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है, चाहे वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में अर्धशतक जड़ना होगा, या फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर बैक टू बैक दो शतक, तिलक ने हर मंच और हर मैदान पर खुद को साबित किया है और यही कारण है कि 22 साल के तिलक को बीसीसीआई उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुभ शुुरुआत 9 दिसंबर 2025 से होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मैच की मेजबानी 11 दिसंबर को महाराजा यादविंद्र सिंह PCA स्टेडियम, चंडीगढ़ करेगा तो 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में तीसरा टी20 मैच आयोजित होगा।
कारवां 17 दिसंबर को चौथे मैच के लिए धर्मशाला पहुंचेगा तो पांचवां मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, यह सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखकर इस सीरीज में स्क्वाड का निर्माण किया जाएगा।
चौथे टी20 मुकाबले से शुभमन गिल की छुट्टी, रिंकू सिंह नहीं बल्कि ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
नोट: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अभी कप्तान-उप कप्तान या स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। लेख में लिखी जानकारी आंकड़ों और सूत्रों के अनुसार है। जब तक बीसीसीआई द्वारा इसकी पुष्टि नहीं होती, तब तक लेख में लिखी जानकारी को आधिकारिक न माना जाए।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर