टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले इस वजह से सता रही विराट कोहली की चिंता

Published - 27 May 2025, 03:40 PM | Updated - 27 May 2025, 03:46 PM

टेस्ट टीम के कप्तान बने Shubman Gill की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, विराट कोहली के नहीं होने पर इस बात की सताई चिंता
टेस्ट टीम के कप्तान बने Shubman Gill की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, विराट कोहली के नहीं होने पर इस बात की सताई चिंता

Shubman Gill : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस दौरे के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूगी में शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया है. गिल पहली बार भारत के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इस दौरे पर गिल के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) साथ नहीं होंगे. वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया कि उन्हें सफेद कपड़ों में विराट कोहली की एक चीज की कमी खलेगी.

यह भी पढ़े: IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट के लिए स्क्वॉड आते ही इस भारतीय खिलाड़ी का बदला मन, संन्यास का ऐलान कर दिया झटका

Shubman Gill विराट कोहली को करेंगे मिस

Shubman Gill ने विराट कोहली को करेंगे मिस
Shubman Gill ने विराट कोहली को करेंगे मिस

टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब किंग कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं शुभमन गिल ने कोहली के साथ बिताए पलों को याद किया है. गिल का मनना है कि वो कोहली के साथ बिताए हर लम्हें को मिस नहीं करेंगे. शुभमन गिल ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने विचार साझा करते हुए कहा,

''विराट पाजी की एक बात है जो हम उन्हें टेस्ट क्रिकेट में हमेशा मिस करेंगे.मैंने हमेशा उनके साथ अपनी पार्टनशिप को इंजॉय किया है. हालांकि,मैं उनके साथ खेला और उन्हें स्क्रीन पर भी खेलते हुए देखा और इस दौरान हल पल का आनंद लिया.''

''मैं बहुत भाग्यशाली हूं दोनों के साथ खेलने को मिला''- Shubman Gill

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने के लिए काफी उत्साहित है. क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर टिकी है कि टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना कैसा प्रदर्शन करती है. लेकिन, गिल ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की है. कप्तान के रूप में जीटी को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. वहीं अब वो अपना बेस्ट नेशनल टीम के लिए देना चाहेंगे. उन्होंने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए कहा,

''रोहित शर्मा और विराट कोहली का अंदाज और मिजाज बिल्कुल जुदा था. मगर दोनों का लक्ष्य एक था. और वो लक्ष्य का भारत को जिताना.''

शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के लक्की प्लेयर्स में एक है. जिन्होंने दोनों खिलाड़ियों की साछ क्रिकेट खेला है. उन्होंने जो कुछ इन दोनों महारथियों से सीखा है उसका पूरा अनुभव इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में झोंकना चाहेंगे.

यह भी पढ़े : दिग्वेश राठी ने नोटबुक सेलिब्रेशन के राज से उठाया पर्दा, बोले- 'मुझे एक-एक के नाम लिखने होते हैं ताकि...'

Tagged:

shubman gill Virat Kohli ENG vs IND india tour of england indian cricket team India Test Squad For England Tour Ind vs Eng