New Update
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 का टिकट हासिल कर लिया है. भारतीय टीम को कनाडा के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना है. उसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी.
इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जिसे जानने के भारतीय फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. जी हां, एक खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करने की वजाए होटल में बिजनेस की प्लानिंग कर रहा था. जिसकी वजह से BCCI ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए भारत भेजने का प्लान तैयार कर लिया है.
ये खिलाड़ी नहीं करता था टीम के साथ ट्रैवल
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है.
- शुभमन गिल को 15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं चुना गया था. लेकिन, उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.
- ऐसे में उन्हें टीम के साथ टैवल करना होता था. मगर रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि गिल टीम के साथ यात्रा नहीं करते थे.
- वह अपना यह सारा समय साइड बिजनेस पर बिताते थे. ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है.
गिल T20 World Cup 2024 में नहीं वेस्टइंडीज
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को शुभमन गिल की इस हरकत के बारे में पता लग गया है. जिसके बाद BCCI ने बड़ा ऐक्शन लिया है.
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) दौरे पर साइड बिजनेस की प्लानिंग कर रहे गिल सुपर-8 में टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज नहीं जाने वाले हैं.
- रिपोर्ट्स की माने टीम इंडिया कनाड़ा से भिड़ने के बाद वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी. जबकि गिल और आवेश को वापस भारत भेज दिया जाएगा.
रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो
- टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल मुश्किलों में फंसते दिख रहे हैं. पहले टी20 विश्व कप 2024 दौरे पर बिजनेस की प्लानिंग करते पकड़े गए.
- वहीं उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इंस्टग्राम से अनफॉलो कर दुश्मनी मौल ले ली है.
- एक तो गिल को पहले मौके नहीं मिले रहे थे. अब रोहित से पंगा लेने के बाद जो मिल भी रहे थे वो भी बंद हो सकते हैं.