VIDEO: नेथन लायन के सामने शुभमन गिल को हीरोगीरी दिखाना पड़ा भारी, क्रीज से बाहर निकलते ही हो गया काम-तमाम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Shubman Gill को क्रीज पर उछल-कूद करना पड़ा भारी, नेथन लायन ने बिखेर दी गिल्लियां

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैची की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा ने कई बड़े बदलाव किए थे। जिसमें से एक बड़ा बदलाव केएल राहुल के रूप में था। उनकी जगह इस मुकाबले में शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, वह इस मौके को ठीक ढंग से भुना नहीं पाए। उनका फॉर्म भी केएल की तरह ही फिसड्डी साबित हो रहा है। इसी कड़ी में गिल (Shubman Gill) दूसरी पारी में भी एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट तोहफे के तौर पर नेथन लायन को देकर पवेलियन लौटे। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो से लगा सकते है।

खराब शॉट खेलकर हुए Shubman Gill आउट

No description available.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने तीसरे मुकाबले में 88 रनों की बढ़त रखी थी। जिसके जवाब में भारत को पहला झटका बहुत जल्दी लग चुका है। यह बड़ा विकेट सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का गिरा है। वह नेथन लायन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट चुके है। उनके बड़ा शॉट मारने की कोशिश ने टीम इंडिया को हार की कगार पर ला खड़ा किया। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, वायरल वीडियो में 5वें ओवर की छठवीं गेंद पर गिल नेथन लायन की गेंद को क्रीज से आगें बढ़कर एक लंबा छक्का मारने की कोशिश की। लेकिन, इस गेंद पर बैट और बॉल का कोई भी संपर्क नहीं देखने को मिला। इस गेंद को खेलते समय ऐसा लग रहा था कि गिल आंख बंद कर शॉट मार रहे है। इस दौरान उनकी आंखे भी बंद होती हुई नजर आई। गिल (Shubman Gill) का इस प्रकार से आउट होना कप्तान रोहित शर्मा को भी रास नहीं आया और गुस्से में आकर उन्होंने मुंह बनाते हुए अजीब सा रिएक्शन भी दिया।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631186234562465793?s=20&fbclid=IwAR2RHwbBngVZJv1yWrXduIMh7E-ROUTXhQlf47eGcuQ_xx7iawDsi6UZ7_o

Shubman Gill ने किया निराश

Ind Vs Ban 1st Test Aakash Chopra Said Shubman Gill Form Will Be A Problem For KL Rahul | IND Vs BAN: केएल राहुल की राह का रोड़ा बन सकते हैं शुभमन

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी इस पूरी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की साझेदारी करने में नाकामयाब रही है। तीसरे मैच के लिए केएल राहुल को टीम की प्लेंइंग इलेनन से बाहर का रास्ता दिखाया गया। लेकिन, उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) भी मैच की पहली पारी में 21 और दूसरी पारी महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके है।

यह भी पढ़े: “मैं नहीं चाहता करोड़ों फैंस हमारी लड़ाई…”, शाकिब अल हसन के साथ विवाद पर खुलकर बोले तमीम इकबाल, दे डाला ऐसा बयान

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul shubman gill Border gavaskar Trophy 2023