शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन: बतौर ओपनर टी20I में किसके आंकडें बेहतर? जानें कौन करता अभिषेक के साथ ओपनिंग डिजर्व

Published - 18 Sep 2025, 04:07 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:38 PM

Shubman Gill Vs Sanju Samson Who Has Better Figures In T20I As An Opener Know Who Deserves Opening With Abhishek

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 का हिस्सा है। जहां पर टीम इंडिया ने पहले यूएई और फिर पाकिस्तान को शिकस्त दी है। अब लीग स्टेज में टीम इंडिया ओमान के साथ मैच खेलने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है।

मौजूदा समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पारी की शुरुआत कर रही है। हालांकि, इससे पहले संजू सैमसन ओपनिंग कर रहे थे। गिल एशिया कप के दोनों मैचों में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके है। ऐसे में टी-20 इंटरनेशनल में किस प्लेयर के आंकड़े बेहतर। चलिए जानते हैं...

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने बीच टूर्नामेंट दिया धोखा, एशिया कप 2025 के इस इम्पॉर्टेंट मैच से हुए बाहर

एशिया कप में Shubman Gill कर रहे ओपनिंग

शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी का मौका एशिया कप में दिया गया है। वो टीम के उप-कप्तान भी हैं। अगर एशिया कप में उनकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो यूएई के खिलाफ गिल ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली थी। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 10 रनों की पारी खेली थी। संजू सैमसन के स्थान पर गिल को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला है। जबकि सैमसन मीडिल ऑर्डर में खेलने दिखाई देंगे।

कैसे हैं Shubman Gill के टी-20 आंकड़ें

भारतीय टी-20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ((Shubman Gill)) ने भारतीय टीम के लिए कुल 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जहां पर खिलाड़ी ने 608 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 141 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें एक शतक और तीन अर्ध-शतक शामिल हैं। इन 23 मैचों में शुभमन गिल ने 64 चौके और 23 छक्के लगाए हैं।

एशिया कप की शुरुआत से पहले ही शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद के बाद गिल को टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया है। जिससे माना जा रहा है कि गिल भविष्य में तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स का दावा है कि सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 के मद्देनजर दी गई है।

प्रारूपमैचपारियांरनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट100s50s4s6s
टी20ई2323608126*30.40141.06136423

कैसे हैं संजू सैमसन के आंकड़े

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 44 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152 का रहा है। संजू सैमसन ने टी-20 में तीन शतक और दो अर्ध-शतक भी बनाए हैं। संजू सैमसन ने टी-20 में 71 चौके और 49 छक्के लगाए हैं। लेकिन अब एशिया कप में उन्हें मीडिल ऑर्डर में स्थान मिला है।

प्रारूपमैचपारियांरनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट100s50s4s6s
टी20ई443886125.32152327149

एशिया कप के खिताब की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 की प्रबल दावेदार है। इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने ही सबसे ज्यादा 8 बार अपने नाम किया है। यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब सुपर-4 के मुकाबलों के बाद टीम इंडिया फाइनल की दावेदारी पेश कर सकती है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल (Shubman Gill) की उप-कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप खेलने पहुंची है। एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT, मुंबई-झारखंड-MP के कप्तान को मौका

Tagged:

shubman gill team india abhishek sharma Sanju Samson asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और हर्षित राणा पहली बार एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं।

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 खिताब जीते हैं। श्रीलंका 6 खिताब के साथ दूसरे और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।