"गब्बर को वापस लाओ", वर्ल्ड कप में शुभमन गिल के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, शिखर धवन को वापस लाने की उठाई मांग

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"गब्बर को वापस लाओ", वर्ल्ड कप में Shubman Gill के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, शिखर धवन को वापस लाने की उठाई मांग

Shubman Gill: विश्व कप 2023 में 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने थी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय क्रिकेट के प्रिंस माने जा रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) एक लंबी पारी खेलेंगे और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाएंगे. लेकिन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे.

वोक्स ने गिल को मारा बोल्ड

Shubman Gill Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पहली गेंद से ही वे सहज महसूस नहीं कर रहे थे. खासकर क्रिस वोक्स के खिलाफ आउट होने से पहले उन्होंने काफी गेंद मिस की. 1 चौके की मदद से 9 के स्कोर पर संघर्ष कर रहे गिल वोक्स की स्विंग को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. इस फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद गिल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Shubman Gill

Shubman Gill Shubman Gill

9 रन के स्कोर पर बोल्ड शुभमन गिल (Shubman Gill) को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं. फैंस गिल से बेहतर ऋतुराज गायकवाड़ को बताने लगे हैं. फैंस का कहना है कि अच्छा होता अगर शुभमन गिल की जगह शिखर धवन को ही विश्व कप टीम में जगह दी गई होती. आईए देखते हैं गिल को ट्रोल कर रहे कुछ पोस्ट...

https://twitter.com/PakKaBaap45/status/1718560101240598839

https://twitter.com/MahiCho98122220/status/1718557207627968974

https://twitter.com/IamAtulSri0308/status/1718563695452913828

https://twitter.com/AmanGupta_Boat/status/1718554105239728152

4 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक

Shubman Gill Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) को विश्व कप 2023 से पहले इस इवेंट का टॉप स्कोरर बताया जा रहा है लेकिन टूर्नामेंट से पहले वे डेंगू से पीड़ित हो गए और ऑस्ट्रेलिया तथा अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेले लेकिन इसके बाद से 4 पारियों में वे सिर्फ एक अर्धशतक बना पाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से 53 रन निकले हैं लेकिन इसके अलावा अन्य 3 पारियों में वे फ्लॉप रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘इस बार लगान..’ मैच से पहले ही शिखर धवन ने अंग्रेजों को दिखाई उनकी औकात, बयान सुनकर इंग्लैंड को लग जाएगी मिर्ची

Ind vs Eng shubman gill World Cup 2023