Shubman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं. वह अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप का दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे, जो भारतीय टीम के लिए बहुत बुरी खबर है. मालूम हो कि गिल सोमवार को टीम इंडिया के साथ चेन्नई से दिल्ली नहीं आए थे. प्लेटलेट काउंट कम होने के कारण बल्लेबाज को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस वजह से गिल टीम के साथ नहीं आ सके. यही कारण है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. लेकिन किस मैच से वो वापसी कर रहे हैं आइये जानते हैं.
Shubman Gill को अस्पताल से मिली छुट्टी
मालूम हो कि शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे. प्लेटलेट काउंट कम होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा . मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्लेटलेट काउंट कम होने के कारण डॉक्टर ने बल्लेबाज को हवाई यात्रा करने की इजाजत नहीं दी है. इस वजह से वह दिल्ली टीम के साथ नहीं आ सके. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. साथ ही वह 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए उड़ान भरेंगे.
बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में होंगे रिकवर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अपनी रिकवरी जारी रखने के लिए चेन्नई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे . वह आज एक वाणिज्यिक उड़ान के माध्यम से चेन्नई से अहमदाबाद की यात्रा करेंगे . एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''वह (गिल) बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अपनी रिकवरी और आराम जारी रखेंगे.''
Shubman Gill will be travelling to Ahmedabad today.
He will continue his recovery under the BCCI medical team. pic.twitter.com/jASh2rB1ku
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
Shubman Gill के खेलने से भारत को होगा फायदा
मालूम हो कि शुभमन गिल (Shubman Gill)को रविवार को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उनका प्लेटलेट काउंट 1,00,000 प्रति माइक्रोलीटर से नीचे चला गया था. लेकिन एक दिन में ही उन्हें छुट्टी दे दी गई. आपको बता दें कि अगर गिल 14 तारीख को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेलने के लिए उपलब्ध होते हैं तो यह भारत के लिए बड़ी बात होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि गिल का रिकॉर्ड यहां बेहतरीन है. उन्होंने अपना पहला टी20 शतक अहमदाबाद में ही लगाया था. इसके साथ ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने अहमदाबाद में खूब रन बनाए हैं.