शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला, एशिया कप 2025 में रहे थे फ्लॉप
Published - 01 Oct 2025, 12:50 PM | Updated - 01 Oct 2025, 12:52 PM

Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम आगामी वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। एशिया कप से लौटकर खिलाड़ी इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में लग गए हैं। टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल करने वाले हैं, जिनकी कप्तानी में ही टीम में इंग्लैंड में सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त की थी।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन एशिया कप में उनका बल्ला शांत रहा था। वो टीम इंडिया के लिए कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। जिसके चलते अब खिलाड़ी ने विपरीत फैसला लेते हुए सभी को चौंका दिया है। क्या है पूरी बात? जानिए...
Shubman Gill ने टेस्ट सीरीज से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप की स्क्वॉड का हिस्सा थे, जहां पर उन्हें संजू सैमसन के स्थान पर बल्लेबाजी का भी मौका दिया गया था। लेकिन टी-20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल टूर्नामेंट में खास प्रदर्शन नही्ं कर सके थे। अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की कप्तानी करने वाले हैं। टीम इंडिया एशिया कप में जीत हासिल करके वापस लौट आई है और अभ्यास में भी लग गई है।
लेकिन मंगलवार का अभ्यास सत्र तीन घंटे तक चला था। हालांकि, वहां पर भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रेस्ट दिया गया था। कप्तान शुभमन गिल ने गौतम गंभीर की अगुवाई में वॉर्म अप और कैचिंग की शुरुआत की। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने नेट प्रैक्टिस में भी काफी दमखम दिखाया।
नेट्स पर किया Shubman Gill ने बल्लेबाजी का अभ्यास
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम पहली घरेलू सीरीज खेलने के लिए तैयार है। बल्लेबाजी की लय में वापसी के लिए कप्तान शुभमन गिल ने नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एशिया कप टीम से केवल शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आज अभ्यास करने का विकल्प चुना है।
एशिया कप टीम के अन्य खिलाड़ियों ने आराम किया है। वहीं, ये भी सामने आया है कि गिल को भी मैनेजमेंट ने आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के लिए आने का फैसला किया था।
2 अक्टूबर से होगी सीरीज की शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच में 2 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में ये पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी।
इससे पहले वो इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज की कप्तानी कर चुके हैं, जहां पर सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही थी। शुभमन गिल (Shubman Gill ) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अच्छी लय में बल्लेबाजी की थी। लेकिन एशिया कप में उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं रही। अब नेट्स प्रैक्टिस के जरिए वो वापसी की राह तलाश रहे हैं।
🚨 Only Shubman Gill from the Asia Cup squad has choosen to practice today for the test series vs WI, other players from Asia Cup squad has taken rest. 🚨
— Ahmed Says (@AhmedGT_) September 30, 2025
- Gill was also suggested by the management to take rest but he decided to come for practice session. pic.twitter.com/VEh3C8WcwT
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा है भारत का 15 सदस्यीय दल
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज का ऐसा है 15 सदस्यीय दल
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाय होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर