VIDEO: ऋषभ पंत को OUT करने के लिए 5 सेकंड तक हवा में तैरते रहे शुभमन गिल, कैच देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Published - 05 Sep 2024, 11:05 AM

ऋषभ पंत को OUT करने के लिए 5 सेकंड तक हवा में तैरते रहे Shubman Gill, कैच देख आंखों पर नहीं होगा यकी...

गिल के कैच ने 1983 के फाइनल की याद ताजा कर दी

  • कैचेस विन मैचेस (Catches win matches), क्रिकेट में यह एक काफी मशहूर कहावत है. हाल में सूर्या ने टी20 विश्व कप 2024 में डेविड मिलर का बाउंड्री पर अविश्वसनीय कैच लपका था. जिसके भारत को चैंपियन बना दिया.
  • लेकिन, टीम इंडिया जब पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी उस मैच में कपिन देव ने एक आइकॉनिक कैच लपका था. जिसके आज भी याद किया जाता है.
  • बता दें कि विवियन रिचर्ड्स ने मदन लाल की गेंद पर एक शॉट्स खेला था.
  • कपिल देव ने लंबी दौड़कर पीछे मुड़कर कैच लपक लिया था.
  • जहां 1983 का फाइनल मैच भारत के पक्ष में झुक गया था. वहीं अब दिलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल (Shubman Gill) के द्वार लपके गए कैच ने कपिल देव के कैच की याद ताजा कर दी.

यह भी पढ़े: दलीप ट्रॉफी के पहले 1 घंटे में खुल गई इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की पोल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय

Tagged:

shubman gill rishabh pant duleep trophy 2024 India A vs India B
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर