शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे पृथ्वी शॉ और धवन, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी जिम्मेदारी

Published - 21 Aug 2022, 09:26 AM

एशियन गेम्स टीम का ऐलान होते ही शिखर धवन ने किया संन्यास लेने का फैसला, इस खिलाड़ी की वजह से टीम इंड...

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का सितारा इन दिनों बुलंदी पर है। मौजूदा समय में वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके हैं अब 1 सितंबर से न्यूज़ीलैंड(A) के खिलाफ शुभमन टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले हैं।

दोनों देशों बीच सबसे पहले चारदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत बैंगलोर में हो जाएगी। इसके बाद 22 सितंबर से एकदिवसीय मैचों की शृंखला का आगाज होगा। जिसमें पृथ्वी शॉ समेत कई स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे।

Shubman Gill न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करेंगे कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में वनडे क्रिकेट में वापसी के बाद से ही शुभमन गिल चर्चा का विषय बन गए हैं। निरंतर रन बनाने की काबिलियत के बूते उन्हें प्रमुख सलामी बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जा रहा है। विंडीज दौरे पर उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 2 अर्धशतक जमाए जिसमें 98 नाबाद रनों की पारी शामिल थी।

इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पहले वनडे मैच में दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 82 रन नाबाद बनाए। अब खबर है कि न्यूज़ीलैंड(A) के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत(A) की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

Shubman Gill की अगुवाई में खेलेंगे कई स्टार खिलाड़ी

IND vs WI: Shubman Gill Has Shown Some Leadership Skills – Saba Karim

न्यूज़ीलैंड(A) के खिलाफ टीम इंडिया के चयनित दल की दिलचस्प बात ये है कि यहां पृथ्वी शॉ, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड जैसे धुरंधर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भरत, वेंकटेश अय्यर को भी एकदिवसीय टीम में मौका दिया गया है। इसके अलावा भारतीय घरेलू क्रिकेट के जाने माने हरफनमौला खिलाड़ी ऋषि धवन की भी वापसी हुई है।

एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) – शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, हनुमा विहारी, ईशान किशन, ऋषि धवन, वाशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मयंक मार्कंडे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भरत, वेंकटेश अय्यर, पुलकित नाग, राहुल चाहर, यश दयाल।

न्यूजीलैंड ‘ए’ के भारत दौरे का शेड्यूल (List-A)

पहला लिस्ट ए मैच: 22 सितंबर
दूसरा लिस्ट ए मैच: 25 सितंबर
तीसरा लिस्ट ए मैच: 27 सितंबर

Tagged:

shubman gill team india shikhar dhawan